Bastar The Naxal Story Trailer Out : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा, जो फिल्म ‘ द केरल स्टोरी ‘ में नजर आई थी , अब फिल्म ‘Bastar The Naxal Story’ में दिखाई देगी। हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, और दर्शको को खूब पसंद आ रहा है ट्रेलर में, अदा शर्मा को नक्स्लवाद के खिलाफ के खिलाफ ladte हुए दिखाया गया है
Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral: अजय देवगन एक बार फिरसे तैयार, फिल्म रेड 2 की सेट से वायरल हुई तस्वीर
Bastar The Naxal Story Trailer Out : ट्रेलर में सीन देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे
” Bastar The Naxal Story ” के ट्रेलर में अदा शर्मा एक आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन की भूमिका में धमाकेदार एंट्री करती है । ट्रेलर की झलकियों में नक्सलवाद का खौफनाक चेहरा दिखता है । बस्तर की एक महिला अदा से कहती है कि उनके पति और बच्चे को नक्सलियों ने छीन लिया ।
Crew Movie Review : करीना, कृति और तब्बू ने हमे एक ऐसा सपना दिखाया जो कभी सच नहीं होगा
नीरजा नक्सलियों से लड़ेगी
अदा शर्मा ने फिल्म का टीजर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ निर्दोष ‘ लोगो के खून से लाल एक कहानी , अनकही कहानी कैद करे ,,, बस्तर – नक्सली कहानी । टीजर अभी जारी ‘ अदा शर्मा की फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर से शुरू हुई थी । इस फिल्म की शूटिंग महज दो महीने में पूरी हो गई थी ।
Top 5 OTT Real Life Based Web Series एकदम जबरदस्त, हकीकत को जान टप – टप बहने लगेंगे आंसू
ट्रेलर में बस्तर गांवो का वो खौफनाक माहौल भी दिखाया गया है, जहां नक्सलियों का दबदबा है । वही, नीरजा को इस खुनी खेल के खिलाफ कड़े रुख के साथ खड़े होते हुए भी दर्शाया गया है लेकिन सवाल ये है कि आखिर नीरजा नक्सलियों से लड़ाई कैसे लड़ेगी ? इस सस्पेंस को खत्म करने के लिए आपको फिल्म ” बस्तर : द नक्सल स्टोरी ” देखनी होगी ।
Mirzapur 3 Release Date : गुड्डू भैया – कालीन भैया आ रहे हे, ‘ मिर्जापुर 3 ‘ की रिलीज़ को लेकर बड़ी अपडेट
Bastar The Naxal Story Release Date – कब रिलीज़ होगी ‘ बस्तर द नक्सल स्टोरी ‘?
फिल्म ” बस्तर : द नक्सल स्टोरी ” का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है अदा शर्मा के अलावा फिल्म में इंदिरा तिवारी भी दमदार किरदार में है । फिल्म को सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है , जहां विपुल शाह निर्माता है और उनके साथ आशुतोष शाह सह – निर्माता के रूप में जुड़े है । ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी । तो क्या आप बस्तर के आदिवासी इलाके कि इस जंग को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार है ?
Kangana Ranaut Emergency Release Date: कंगना की 10 फ्लॉप फिल्मो के बाद अब ‘एमरजेंसी’ से सारी उम्मीद
अदा शर्मा की ‘ द केरला स्टोरी ‘
एक्ट्रेस अदा शर्मा पिछले साल फिल्म ” द केरला स्टोरी ” में धूम मचा चुकी है , जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था । अब वो एक बार फील धमाकेदार वापसी कर रही है फिल्म ” बस्तर: द नक्सल स्टोरी ” के साथ । इस फिल्म में अदा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी जैसी कलाकार भी अहम भूमिकाओ में थी । अब फैंस को अदा की इस नई फिल्म का बेशब्री से इंतजार है, जहां वो एक अलग ही अंदाज में नजर आएँगी .
और पढ़े: