Bajaj Pulsar NS400 Launch Date: बजाज ऑटो के शोरूम जल्द गूंजने वाले है, क्योकि उनकी सबसे बेहतरीन बाइक पल्सर NS400 आने को तैयार है । कंपनी ने आख़िरकार NS400 की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है ।
My11Circle App Download कैसे करे?
Bajaj Pulsar NS200 के भारतीय बाजार में धमाका करने के बाद से ही Bajaj Pulsar NS400 को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था । अब बजाज पल्सर ने खुद ही इस इंतजार को ख़त्म करते हुई बाइक की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है ।
Vespa SXL 125 Specification Price and feature list details
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date
बजाज ऑटो ने बड़ा धमाका किया है । उन्होंने अपनी अब तक की सबसे दमदार पल्सर को लॉन्च करने की घोषण कर दी है . वो भी बिना नाम लिया . लॉन्च की तारीख 3 मई है, और कयासों का बाजार गर्म है कि ये बाइक Bajaj Pulsar NS400 हो सकती है ।
‘NS’ सीरीज के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकते है कि ये बाइक शायद उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जिस पर NS200 को बनाया गया था । NS200 को मजबूत perimeter frame पर तैयार किया गया था, तो उम्मीद है कि ये नई बाइक भी इस फ्रेम का इस्तेमाल करेगी ।
नए फीचर्स और रेंज के साथ आयी Honda Shine 125, जाने कीमत और फीचर्स
ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करे तो ये बाइक हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar N250 और NS200 जैसा हो सकता है । लॉन्च करने का वक़्त 3 मई है, तब ही पता चलेगा कि असल में ये कौन सी पावर फुल मशीन है
Bajaj CNG Bike Launch Date in India: ये शानदार बाइक बचाएगी पेट्रोल के पैसे
Bajaj Pulsar NS400 Features
बजाज ऑटो की इस बाइक में तीन मोड्स के साथ डुअल- चैनल एंट्री – लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जा सकता है । ये तीन मोड्स बारिश, रोड और ऑन – ऑफ हो सकते है ।
TVS Apache RTR 310 New colour and On road price,
नई पल्सर में लगे इस्टूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए एकदम नया स्विच गियर भी दिया जा सकता है । साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक बिल्कुल नई डिजिटल यूनिट भी जुडी हो सकती है, जिसके जरिए बाइक राइडर अपने फ़ोन की एप्लीकेशन को कनेक्ट कर पाएगा ।
TVS Apache RR 310 specification price and EMI plan
Bajaj Pulsar NS400 Engine
बजाज ऑटो ने इस नई पल्सर के इंजन को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है । कुछ जानकारों का कहना है की इसमें डोमिनार 400 में लगा 373cc का इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है ।
वही , कुछ ये भी कह रहे है कि कंपनी इस बाइक में 399cc का इंजन भी ला सकती है, जो 390Duke में दिया गया था । असलियत में कौन सा इंजन होगा, ये तो 3 मई को ही पता चलेगा , लेकिन इतना तो तय है कि पावर का तूफान आने वाला है
Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal: मिर्जापुर के ‘गुड्डू भैया’ की 5 बेहतरीन सीरीज, भूलकर भी न मिस करे ।
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके ।
ये भी पढ़े:
Crew Movie Review : करीना, कृति और तब्बू ने हमे एक ऐसा सपना दिखाया जो कभी सच नहीं होगा
Mirzapur 3 Release Date : गुड्डू भैया – कालीन भैया आ रहे हे, ‘ मिर्जापुर 3 ‘ की रिलीज़ को लेकर बड़ी अपडेट