Ather Rizta Electric Scooter Launched : एथर ने लॉन्च की नयी ‘ फैमिली स्कूटर ‘, देखिये कितनी होगी कीमत

newsfactroy.com
5 Min Read
Ather Rizta Electric Scooter Launched
Ather Rizta Electric Scooter Launched

 

Ather Rizta Electric Scooter Launched : लम्बे समय बाद इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दिग्गज कंपनी Ather  ने वापसी की है अपने नए फैमिली स्कूटर ‘Rizta’ के साथ । ये स्कूटर न सिर्फ देखने में स्टाइलिश है , बल्कि इसकी खूबियां भी आपके पूरे परिवार को मोटरसाइकिल की जगह अपना बना लेगी । इसकी कीमत की बात करे तो 1.10 लाख रूपये से शुरू होती है ।

कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए एक परफेक्ट साथी है । इसमें खास ध्यान दिया गया है आराम और सामान रखने कि जगह पर , इसमें इतनी बड़ी सीट है कि पूरा परिवार आराम से सफर कर सके । साथ ही फ्रंट और अंडर – सीट स्टोरेज मिलकर कुल 56 लीटर का स्पेस देते है , यानी आपकी साड़ी चीजे आसानी से फिट हो सके । और भी कई शानदार फीचर्स इस स्कूटर को और खास बनाते है , तो आइये जानते है  ।

Royal Enfield Scram 411 Specification price and Feature list details

 

Ather Rizta Electric Scooter Features 

Ather Rizta में  TFT डिस्प्ले के साथ , आपको राइडिंग के सभी जरुरी आंकड़े एक ही जगह पर मिल जाएंगे । स्पीड , बैटरी लेवल , नेविगेशन सब कुछ TFT  डिस्प्ले पर । Rizta  में आपको दो राइडिंग मोड्स मिलते है Eco और स्पोर्ट। आप ट्रैफिक या फिर लम्बी दुरी के हिसाब से अपना पसंदीदा मोड़ चुन सकते है Eco मोड़ आपको ज्यादा माइलेज देते है, वही Sport  मोड़ में आपको तेज रफ़्तार का मजा मिलता है ।

Ather Rizta Electric Scooter Launched
Ather Rizta Electric Scooter Launched

 

Ather Rizta 5 साल की वारंटी के साथ आती है, जो आपको स्कूटर की परफॉर्मेंस और क़्वालिटी को लेकर पूरा भरोसा दिलाती है । Rizta की फीचर्स में से एक है इसकी IP67 रेटिंग है, इसका मतलब है कि ये स्कूटर बारिश या धूल किसी भी मौसम में चलने के लिए अच्छी है

साथ ही, इसकी 400mm की वाटर वेडिंग केपिसिटी आपको पानी वाली सड़को पर भी आसानी से निकलने में मदद करती है । Rizta में इनबिल्ड गूगल मैप फीचर है, जो आपको हमेशा सही रास्ते पर ले जाता है ।

Skoda Superb की फिर से भारत में हुई एंट्री, 54 लाख रूपए हे शुरूआती कीमत, जानिए फीचर्स और परफॉर्मन्स

 

Ather Rizta Electric Scooter Range 

Ather Rizta का नया फैमिली स्कूटर अब दो रेंज के साथ आ गया है । पहला वेरिएंट 2.9kwh की बैटरी पैक के साथ एक बार फूल चार्ज होने पर लगभग 124 किलोमीटर की दुरी तय कर सकता है । वही, दूसरा वेरिएंट 3.7kwh की दमदार बैटरी के साथ 165 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है । दोनों ही वेरिएंट 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकते है ।

Ather Rizta Electric Scooter Launched
Ather Rizta Electric Scooter Launched

 

Rizta  मल्टीपर्पज चार्जर के साथ आती है, जिससे आप इसे कही भी, कभी भी आसानी से चार्ज कर सकते है । आपको किसी खास चार्जिंग स्टेशन की तलाश करने की जरुरत नहीं है ।

Vespa SXL 125 Specification Price and feature list details

 

Ather Rizta Electric Scooter Price 

Rizta 1.10 लाख रूपये ( एक्स – शोरूम ) की शुरूआती कीमत के साथ आता है, जो इसे अपने सेगमेंट में काफी किफायती बनाता है लेकिन अगर आप फूल पैकेज्ड एक्सपीरियंस चाहते है, तो टॉप वेरिएंट 1.45 लाख रूपये में उपलब्ध है ।

अथर ने साफ किया है कि फ़िलहाल Rizta की ये कीमते लॉन्च इंट्रोडक्शन है और आने वाले समय में बढ़ सकती है तो देर ना करे, इस खास मोके का फायदा उठाएं । आप इस स्कूटर को अथर के किसी भी ऑफिसियल शोरूम या वेबसाइट से बुक कर सकते है कंपनी का कहना है कि जुलाई महीने से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी ।

और पढ़े:

Abhishek Malhan Net Worth (2023): उम्र, इनकम, जीवनी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *