गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है । गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन मूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्शन की बिक्री करता है । अब अमूल का दूध खरीदने के लिए आम आदमी को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी ।
मोटोरोला के नये मॉडल ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने पूरी जानकारी
Amul Milk Price Hike
अमूल ने रविवार को थैली वाले दूध की कीमतों में लगभग 2 रुपये प्रति लीटर को बढ़ोतरी की घोषणा की है । रविवार देर रात मीडिया को दिए गए बयान में कहा गया कि कीमते 3 जून से देश भर के सभी बाजारों में लागू होगी । अमूल ब्रांड नाम से दूध और दूध उत्पादों के आपूर्तिकर्ता गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने अपने बयान में कहा कि 2 रूपये प्रति लीटर कि वृद्धि का मतलब एमआरपी में 3 से 4 फीसदी कि बढ़ोतरी है ।
अम्बानी फैमिली ने वेदा का कहा किया बर्थडे सेलिब्रेट , जाने पूरी जानकारी
आम आदमी को झटका
लोकसभा चुनाव के नतीजे अब आने ही वाले है । वही चुनावी नतीजों से पहले अमूल ने आम आदमी को झटका दिया है । अमूल की और से इस बढ़ाई गई कीमतों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर देखने को मिलेगा । जीसीएमएमएफ के ऐलान के मुताबिक, अमूल दूध में अमूल गोल्ड , अमूल ताज़ा और अमूल शक्ति के दाम बढ़ाए गए है ।
टाटा की नई मॉडल कार ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने कब से चालू है बुकिंग
अमूल गोल्ड 66 रूपये लीटर
नई कीमत के मुताबिक अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रूपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई है । अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है । पहले इसकी कीमत 64 रुपये लीटर थी । इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये हो गई है । अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई है । अमूल ताज़ा छोटे पाउच को छोड़कर सभी के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए है ।
साथ ही दही के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है । इस संबंध में अमूल की और से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने अपने वितरकों को नई कीमतों के साथ एक सूची भेजी है, जिसके चलते यह खबर सामने आई है ।
शुभमन गिल रिद्धिमा पंडित से जल्द ही शादी करने वाले है जाने पूरी जानकारी
क्यों बढ़ाए गए दाम?
GCMMF का कहना है कि दूध के प्रोडक्शन और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने की वजह से दूध की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है यूनियन मेंबर्स ने पिछले एक साल में किसानो के मूल्य में भी करीब 6-8% की वृद्धि की है । पॉलिसी के तहत अमूल दूध और दूध उप्तादो के लिए उपभोक्ताओं की तरफ से होने वाले भुगतान के प्रत्येक रुपये में से 80 पैसे दूध उत्पादकों को देता है
कीमते बढ़ने से दूध उत्पादकों को मुनाफा होगा और ज्यादा दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी ।
तंबाकू से होती है जान लेवा बीमारी इसको आज ही छोड़े और अपने परिवार को सुखी बनाये
गुजरात में 2023 में भी हुई थी बढ़ोतरी
बता दे कि इससे पहले अप्रैल 2023 में भी अमूल ने गुजरात में अपनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी । गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने पुरे राज्य में अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी । 2023 में बढ़ोतरी के बाद अमूल के दूध की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गई थी ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
दिव्या की स्क्रीन बहुत ही मुलायम है जो लोगो को पलट – पलटकर देखने को मजबूर कर देती है ।