Akash Ambani Shloka Mehta Baby : अम्बानी फैमिली ने वेदा का कहा किया बर्थडे सेलिब्रेट, जाने पूरी जानकारी

newsfactroy.com
5 Min Read
Akash Ambani Shloka Mehta Baby
Akash Ambani Shloka Mehta Baby

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की लाड़ली बेटी वेदा के एक साल की होने की ख़ुशी में पूरी क्रूज़ शिप को सनफ्लॉवर लैंड की तरह सजाया गया था ।

टाटा की नई मॉडल कार ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने कब से चालू है बुकिंग 

Akash Ambani Shloka Mehta Baby

बिजनेसमैन आकाश अंबानी व् श्लोका मेहता की बेटी वेदा एक साल की हो गई है और परिवार ने उनके इस खास दिन को बेहद शानदार तरीके से मनाया है । जी हां, बच्ची ने अपने चाचू अनंत अंबानी और होने वाली चाची राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी की बदौलत क्रूज़ पर अपना पहला जन्मदिन मनाया

Akash Ambani Shloka Mehta Baby
Akash Ambani Shloka Mehta Baby

अनंत और राधिका के प्यार का जश्न मानाने वाला क्रूज़ शिप अंबानी परिवार की राजकुमारी वेदा के पहले जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए सनफ्लावर से सजा हुआ था ।

शुभमन गिल रिद्धिमा पंडित से जल्द ही शादी करने वाले है जाने पूरी जानकारी 

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की बेटी वेदा की पहली तस्वीर 

1 नवंबर, 2023 को, अंबानी ने नीता अंबानी के 60वे जन्मदिन के अवसर पर अपने स्कूल, नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल का भव्य उद्घाटन किया । उसी में से एक तस्वीर में, हमें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की बेटी वेदा की स्पष्ट झलक मिली , जो अपने दादू मुकेश के साथ कुछ क़्वालिटी टाइम का आंनद ले रही थी ।

Akash Ambani Shloka Mehta Baby
_____Akash Ambani Shloka Mehta Baby

जैसे ही तस्वीर ऑनलाइन शेयर की गई , कुछ ही समय में यह वायरल हो गई और वेदा की क्यूटनेट ने इंटरनेट पर धूम मचा दी । वेदा हरे रंग की पटोला – प्रिंटेड पारम्परिक पोशाक में सबसे प्यारी लग रही थी । इस अवसर पर वह हरे रंग की चोली के साथ लाल घाघरा पहने हुए थी ।

तंबाकू से होती है जान लेवा बीमारी इसको आज ही छोड़े और अपने परिवार को सुखी बनाये 

एक जैसे दिखते है वेदा और पृथ्वी 

Akash Ambani Shloka Mehta Baby
______Akash Ambani Shloka Mehta Baby

आकाश और श्लोका के दोनों बच्चे लगभग एक जैसे दिखते है , जिनकी आंखे भी एक जैसी है । दरअसल, पृथ्वी के पहले जन्मदिन की पार्टी की एक पुरानी तस्वीरों में बर्थडे बॉय उत्सुकता से कुछ देखते हुए नजर आ रहे थे । वही , अनंत और राधिका के ‘ हस्ताक्षर समारोह ‘ की एक फोटो में वेदा भी बिल्कुल वैसे ही पोज देती नजर आई थी , जो बिल्कुल पृथ्वी जैसी लग रही थी ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

मणिपुर में रेमाल तूफान से हुए लोग प्रभावित, कई दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना जाने पूरी जानकारी 

अनंत – राधिका के बारे में 

बता दे कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री – वेडिंग पार्टी का कार्यक्रम 29 मई से शुरू हुआ जो की आज 1 जून को फ्रांस में खत्म होगा । इस क्रूज का नाम सेलिब्रिटी एसेंट है , जो माल्टा में बना है । इसमें 5 स्टार होटल वाली सारी सुविधाएं है और ऐसे में ये पानी पर तैरता हुआ एक आलीशान रिसोर्ट है , जिसपर सितारों को यूरोप की टूर कराई जा रही है ।

Akash Ambani Shloka Mehta Baby
Akash Ambani Shloka Mehta Baby

वही इसी बीच अनंत और राधिका की शादी की डेट्स भी सामने आ गई है । दोनों 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले है । इनकी शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक जिओ वर्ल्ड कन्वेशन सेंटर में होगी ।

इस पोस्ट को भी पढ़े :

रिंकी का ये लुक देखकर फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी 

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

प्रति जिंटा ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका, फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *