MI vs KKR, Pitch Report: बॉलिंग या बैटिंग में, वानखेड़े में किसका चलेगा जोर, जाने कैसी होगी यहां की पिच

newsfactroy.com
5 Min Read
MI vs KKR
___________MI vs KKR

 

Contents
SRH vs RR Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम 11 टीम , जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवनमुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट IPL 2024, SRH vs RCB Preview: हैदराबाद – बेंगलुरु के बीच टक्कर , 300 के स्कोर पर होगी निगाहे, जाने मैच की डिटेल्सटेबल में किस स्थान पर है दोनों टीमें PBKS vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम , हो जाएंगे मालामाल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन ।।क्या मुंबई इंडियन सीजन से बहार KKR vs RCB Playing 11: क्या कोलकाता में RCB ख़त्म करेगी अपनी हार का सिलसिला? जाने किन 11 के साथ उतर सकती टीमेंमुंबई इंडियंस DC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजीकेकेआर PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतरMI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े में कैसी होगी पिच, बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज करेंगे धमाकाPBKS vs SRH Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों में है आपको रातो – रात करोड़पति बनाने का दमखम आँख मूंदकर बना दीजिए इस प्लेयर को कप्तान

MI vs KKR इंडियन प्रीमियम लीग 2024 का 51 वा मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा । दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है । ऐसे में आइये जानते है इस मैच के लिए कैसी होगी वानखेड़े की पिच ।

SRH vs RR Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम 11 टीम , जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

 

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट 

MI vs KKR
______MI vs KKR

 

वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग यहाँ की छोटी बॉउंड्री और तेज आउटफील्ड गेंदबाजों के लिए काफी चुनौती पेश करेगी । हलाकि , पहली पारी में गेंदबाजों को इस ट्रैक से मदद मिलती है । इसके अलावा यहाँ पर ओस भी अपनी भूमिका निभाती है । इसलिए यहाँ पर टॉस महत्वपूर्ण हो जाता है , क्योकि इस मैदान पर किसी भी लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सकता है ।

IPL 2024, SRH vs RCB Preview: हैदराबाद – बेंगलुरु के बीच टक्कर , 300 के स्कोर पर होगी निगाहे, जाने मैच की डिटेल्स

 

टेबल में किस स्थान पर है दोनों टीमें 

 

MI vs KKR
______MI vs KKR

 

दोने टीमें इस मैच के लिए मुंबई के घर वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में टकराने वाली है । मुंबई के लिए इस सीजन का यहाँ 11 वा मैच होगा जबकि केकेआर की टीम के लिए यहाँ 10 वा मैच होने जा रहा है । केकेआर इस सीजन में 9 मैच में से 6 में जीत हासिल का पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि मुंबई की हालत 17 वे सीजन में बहुत ही ख़राब है । टीम को 10 में से वह 3 में ही जीत हासिल कर सकी है और वह पॉइंट्स टेबल में 9 वे स्थान पर मौजूद है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : – 

PBKS vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम , हो जाएंगे मालामाल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन ।।

 

क्या मुंबई इंडियन सीजन से बहार

 

हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन से लगभग बहार हो चुकी है और अगर वह अपने बाकी बचे मैच भी जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए कालीफाई नहीं कर सकेगी । लेकिन श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर का प्रदर्शन शानदार रहा है । केके फ़िलहाल 12 अंको के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है ।

KKR vs RCB Playing 11: क्या कोलकाता में RCB ख़त्म करेगी अपनी हार का सिलसिला? जाने किन 11 के साथ उतर सकती टीमें

 

मुंबई इंडियंस 

रोहित शर्मा ,  टीम डेविड , इशान किशन , विष्णु विनोद , नेहल वढेरा , सूर्यकुमार यादव , डेवाल्ड ब्रेविस , पियूष चावला , श्रेयस गोपाल , अंशुल कंबोज , मोहम्मद नबी , शम्स मुलानी, हार्दिक पंड्या , रोमारियो शेफर्ड , तिलक वर्मा , जसप्रीत बुमरा , गेराल्ड कोएत्जी , कुमार कार्तिकेय , आकाश मधवाल , अर्जुन तेंदुलकर , नुवान तुषारा , रमन धीर, शिवालिक शर्मा , ल्यूक वुड । 

DC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी

 

केकेआर 

श्रेयस अय्यर , श्रीकर भरत , मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज , रमनदीप सिंह , नितीश राणा , शेरफेन रदरफोर्ड , रिंकू सिंह , वेंकटेश अय्यर , सुनील नरेन् , अनुकूल रॉय , आंद्रे रसेल , वैभव अरोड़ा , दुष्मंता चमीरा , हर्षित राणा , मुजीब उर रहमान , चेतन सकारिया , मिशेल स्टोर्क , सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , साकिब हुसैन , अंगकरष रघुवंशी , फिलिप सॉल्ट ।

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतर

 

इस पोस्ट को भी पढ़े:

MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े में कैसी होगी पिच, बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज करेंगे धमाका

 

PBKS vs SRH Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों में है आपको रातो – रात करोड़पति बनाने का दमखम आँख मूंदकर बना दीजिए इस प्लेयर को कप्तान
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *