इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 50 वा मुकाबला एसआरएच और आरआर के बीच 2 मई को खेला जाएगा । यह मैच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम , हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा । ऐसे में हम आपको पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले है ।
SRH vs RR : इंडियन प्रीमियम लीग 2024 के 50 वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिंड़त राजस्थान रॉयल्स से होगी । संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम आरआर मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में है । उसने अब तब खेले नो मैचों में से 8 में जीत हासिल की है और 16 अंको के साथ अंक तालिका में टॉप पर है ।
वही , SRH लगातार दो मैचों में हार झलने के बाद आ इस मैच में वापसी का प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की कोशिश करेगा। इस मोके पर हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम 11 टीम , पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले है ।
Rohit Sharma Birthday 2024 : वो 12 सबसे खास तारीखे , जिन्होंने रोहित शर्मा को बनाया ‘ हिटमैन ‘
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट
राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम , हैदराबाद की बॉउंड्री छोटी है साथ ही यहाँ की आउटफील्ड काफी तेज है जिसके चलते बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है । दूसरी तरफ , यहाँ पर नमी रहने की वजह से गेंदबाजो को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है । टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी ।
IPL 2024, SRH vs RCB Preview: हैदराबाद – बेंगलुरु के बीच टक्कर , 300 के स्कोर पर होगी निगाहे, जाने मैच की डिटेल्स
SRH vs RR के मैच में खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर
1. जोस बटलर बनाम पैट कमिंग
इस मैच में दो स्टार विदेशी खिलाड़ियों की भिंड़त हमें देखने को मिलेगी । एक तरफ इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जोस बटलर होंगे, तो वही दूसरी तरफ वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंग होंगे । इन दोनों के बीच की कहानी काफी रोचक है, क्योकि ये दोनों जब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमने – सामने आए है , तब पेट कमिंग की जीत हुई है । वही आईपीएल में जोस का पलड़ा उनके खिलाफ भारी है । ऐसे में इस मैच में कौन किस पर भारी पड़ता है , इसका फैसला तो मैच में ही होगा ।
PBKS vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम , हो जाएंगे मालामाल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन ।।
2 संजू सैमसन बनाम टी नटराजन
संजू सैमसन इस सीजन काफी जबरदस्त फॉर्म में है । और अपनी टीम को टेबल टॉपर बनाने में उनकी बड़ी भूमिका है । अगर हैदराबाद ने उन्हें आउट नहीं किया , तो वह आगे जाकर गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगे । मगर इस मैच में उन्हें इन फॉर्म गेंदबाज टी नटराजन का सामना करना पड़ेगा । बता दे नटराजन के खिलाफ सैमसन के आंकड़े बिल्कुल अच्छे नहीं है । अब इस मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी ।
KKR vs RCB Playing 11: क्या कोलकाता में RCB ख़त्म करेगी अपनी हार का सिलसिला? जाने किन 11 के साथ उतर सकती टीमें
3 ट्रेविस हेड बनाम ट्रेंड बोल्ट
ट्रेविस हेड की भिंड़त इस मैच में पॉवरप्ले के नंबर 1 विकेट – टेकर ट्रेंड बोल्ट से होगी । ये दोनों ही खिलाडी इस सीजन लय में है , लेकिन क्योकि हेड पॉवरप्ले में आक्रामक रुख अपनाते है । ऐसे में बोल्ट उन पर भारी पड़ सकते है , अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बोल्ट कई बार हेड पर भारी पड़े है । ऐसे में ये भिंड़त काफी जबरदस्त होने की उम्मीद है ।
DC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा , ट्रेविस हेड , एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन , नितीश रेड्डी , शाहबाज अहमद, अब्दुल समद , पेट कमिंस , भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट , टी नटराजन ।
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर , संजू सैमसन , रियान पराग , शिरमोन हेटमायर , ध्रुव जुरेल , रविचंद्रन आश्विन , ट्रैंट बोल्ड , आवेश खान संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल ।
इस पोस्ट को भी पड़े:
LSG vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2024: केएल राहुल या ऋतुराज गायकवाड़? किसे बनाएं कप्तान, यह देखे Fantasy Team