Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था और पहले ही बड़े टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी थी । वह 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे ।
IPL 2024, SRH vs RCB Preview: हैदराबाद – बेंगलुरु के बीच टक्कर , 300 के स्कोर पर होगी निगाहे, जाने मैच की डिटेल्स
Rohit Sharma Birthday 2024
30 अप्रैल 1987, वो तारीख जब आंध्र प्रदेश के विशाखा पट्ट्नम में रोहित शर्मा का जन्म हुआ था , आज रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है । इसलिए ये 30 अप्रैल का दिन हर साल भारतीय फैन्स के लिए खास होता है । और रोहित 37 साल के हो गये है । फैन्स के लिए आज भी उत्सव का दिन है लेकिन रोहित को यहाँ तक पहुंचाने में कई तारीखों का योगदान है ।
CSK vs LSG Dream 11 Prediction, Playing XI, फेंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, IPL 2024 के Match-39 के लिए
क्या रोहित शर्मा के लिए IPL 2024 आखिरी होगा
रोहित शर्मा के लिए IPL 2024 का सीजन मुंबई इंडियंस की जर्सी में आखिरी हो सकता है । हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने के बाद रोहित के लिए भी कई भविष्य के समीकरण सामने आए है इस बड़े बदलाव से रोहित के करियर पर क्या असर पड़ेगा , आइए आपको बताते है ।
DC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी
Rohit Sharma – Hardik Pandya
हिटमैन रोहित शर्मा के लिए इंडियन प्रीमियम लीग 2024 (IPL 2024) सीजन मुंबई इंडियंस की जर्सी में एक खिलाडी के रूप में आखिरी सीजन हो सकता है । दरअसल, इस फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को हार्दिक पंड्या को अपना नया इंडियंस टीम की कप्तानी की, जिसमे से मुंबई इंडियंस पांच बार ख़िताब जितने में सफल रहा ।
MI vs CSK Pitch Report: मुंबई में बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जाने कैसा रहेगा पिच का मिजाज
रोहित के करियर की वो 12 तारीखे….
#1.
20 सितंबर 2007 – रोहित शर्मा का डेब्यू तो 23 जून 2007 को वनडे क्रिकेट से हुई लेकिन उन्हें पहचान मिली टी20 वर्ल्ड कप से साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस दिन रोहित ने 50 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था । वह वर्ल्ड कप कितने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे ।
#2.
8 जनवरी 2011 – वैसे तो रोहित इस वक़्त तक भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके थे लेकिन इस दिन उनके लिए और खास तौर पर IPL के लिए काफी कुछ बदल गया । मुंबई इंडियंस ने नीलामी में रोहित को 2 मिलियन डॉलर में ख़रीदा था और तब से वह टीम का हिस्सा है ।
#3.
23 जनवरी 2013 इस दिन से रोहित शर्मा का करियर सही मायनो में पटरी पर आया । इस दिन से वनडे क्रिकेट में ओपनिंग की शुरुआत की । वैसे तो रोहित ने 2009 में कुछ टी 20 और 2011 में कुछ वनडे मैचों में ओपनिंग की थी लेकिन तक़दीर इंग्लैंड के खिलाफ इस दिन वनडे मैच में 83 रनो की पारी में बदली । इसके बाद तो रोहित और धवन ने चैम्पियंस ट्रॉफी में ग़दर काटा और पक्की जोड़ी बन गए ।
#4.
13 नवंबर 2014 – यही दिन था जब रोहित ने पहला बड़ा ऐतिहासिक कमाल किया था । श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में रोहित ने 264 रनो की हाहाकारी रिकॉर्डधारी पारी खेली । ये आज भी वनडे में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है
#5.
24 अप्रैल 2013 – सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर रोहित ने पहली बार मुंबई इंडियंस की कमाल संभाली और उसके बाद का इतिहास सब जानते है । वह सबसे ज्यादा 5 बार ख़िताब जीतने वाली कप्तान है ।
#6.
6-7 नवंबर 2013 – कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और दूसरे ही दिन शतक जमा दिया । उन्होंने 177 रन बनाए ।
#7.
22 दिसंबर 2017 – इंदौर में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक जमा दिया । ये टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड है ।
#8.
6 नवंबर 2018 – इस दिन रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ में 111 रन ठोके . ये उनका चौथा टी20 शतक था , जहां आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं पंहुचा है
#9.
जून – जुलाई 2019 – यहाँ कोई तारीख नहीं बल्कि दो महीनो का जिक्र इसलिए किया गया है क्योकि रोहित ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में इस दौरान 5 शतक जमाए। वह एक वर्ल्ड कप में 5 शतक ज़माने वाले इकलोते बल्लेबाज बने ।
#10.
2 अक्टूबर 2019 – इस दिन रोहित शर्मा का टेस्ट करियर बदल गया । वनडे की तरह पहली बार टेस्ट में उन्होंने ओपनिंग की और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार 176 रन बनाए । उन्होंने दूसरी पारी में भी 127 रन जड़े थे ।
#11.
20 फरवरी 2022 – वनडे और टी20 में टीम का कप्तान नियुक्त किये जाने के बाद 20 फरवरी को रोहित को टेस्ट में भी कमान मिली और इस तरह वह तीनो फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बने । फिर 4 मार्च को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पहली बार टेस्ट में कप्तानी की ।
#12.
23 अक्टूबर 2022 – भारत में हुए 2011 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली थी । उसके 11 साल बाद रोहित शर्मा ने पहली बार वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की । पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभाली ।
इस पोस्ट को भी पढ़े: