बच्चो के भविष्य की नींव बचपन से ही राखी जाती है। ऐसे में पेरेंट्स को उनके करियर को लेकर हमेशा चिंता बनी रही है । कई बच्चे स्कूल में स्टेज पर स्पीच देने या फिर डांस और म्यूजिक जैसी परफॉर्मन्स देने से कतराते है अगर बचपन में ही उनकी इस आदत को न सुधारा जाए तो आगे चलकर उसका असर उनके करियर पर पड़ता है ऐसे में कई बार बच्चे में कॉन्फिडेंस की कमी हो जाती है ।
तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।
दिल से न लगाएं लोगो की बातें
दूसरो की बातो को दिल पर लेने की बजाय उनका नजरअंदाज करने की कोशिश करे । दरअसल , कई बार लोग दूसरो की बातो को दिल से लगा लेते है जिसके चलते आप अपनी सक्सेस में खुद ही बाधक बन जाते है । इसलिए दूसरो की बातो पर ध्यान न देकर खुद की गलतियों से सिख ले ।
60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी यह महिला, खूबसूरत इतनी कि मॉडल भी हो जाए फ़ैल
ड्रेसिंग सेंस पर फोकस करना न भूले
कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने में आपका ड्रेसिंग सेंस भी बहुत महत्व रखता है इसलिए साफ – सुथरी और प्रेस करी ड्रेस के साथ मैचिंग फुटवियर और डिसेंट एसेसरीज केरी करे । इससे आप खुद को कॉन्फिडेंट फील कर सकते है
शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –
दूसरो को कॉपी न करे
किसी दूसरे की कॉपी करने की जगह अपनी खुद की स्किल्स को निखारने पर ध्यान दे । दरअसल कई बार किसी और को कॉपी करने की वजह से लोग अपनी खुद की पर्सनालिटी से समझौता करने लगते है , जिससे आपका आत्मविश्वास डगमगा सकता है ऐसे में किसी को कॉपी करने की कोशिश न करे ।
Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birth
गलतियां करने से न डरे
कभी भी गलतियों को करने से डरना नहीं चाहिए , क्योकि इसके दर से लोग कई बार कुछ भी नया ट्राई करने में हिचकिचाने लगते है , जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है हमेशा आलोचनाओं का सामना डट कर करे और कुछ नया सिखने के लिए तैयार रहे . इस से आपको कॉन्फिडेंस बूस्ट करने में मदद मिलेगी .
Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर
कॉम्पिटिशन में भाग लेना
कॉन्फिटिशन में हमेशा भाग लेना चाहिए । पेंटिंग , डांस , सिंगिंग और स्पोर्ट से जुडी कई प्रतियोगिताएं स्कूल कॉलेज में होते रहते है ऐसे में बच्चे को उसमे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करे । ऐसा करने से उनके अंदर कॉन्फिडेंस डेवलप होगा . लेकिन जीतने का प्रेशर बच्चे पर न बनाएं । क्योकि भले ही वो कॉम्पिटिशन जीते या नहीं , इससे उन्हें कुछ सिखने को मिलेगा .
MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह , कीमत देख उड़ जायेंगे होश
हमेशा खुद पर रखे विश्वास
कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए सबसे जरुरी है खुद पर भरोसा करना , इसलिए किसी और की बातो पर गौर करने की जगह अपने फैसलों का सम्मान करना सीखे , क्योकि खुद पर विश्वास न रखने की वजह से कई बार लोग कन्फ्यूज और डल महसूस करने लगते है ।
Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……
इस पोस्ट को भी पढ़े:
Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत