आमिर खान को पहली बार ‘ द ग्रेड इंडियन कपिल शो ‘ में देखा गया , जहा उन्होंने अपनी लाइफ से जुडी मजेदार बातें बताई । आमिर ने बातो – बातो में कहा कि एक बार उनकी पूर्व पत्नी रीना ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया था । उस वक़्त वो बहुत दर्द में थी । आइए इसके पीछे का कारण बताते है ।
60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी यह महिला, खूबसूरत इतनी कि मॉडल भी हो जाए फ़ैल
आमिर खान को एक्स वाइफ ने मारा था थप्पड़
आमिर ने उस पल जो देखा उसके बारे में बात की । उन्होंने कहा, ‘ बाद में , मुझे एहसास हुआ कि मेरे आप पास क्या हो रहा था । मैंने एक बात नोटिस की जब कोई इंसान अधिक दर्द में होता है…… जैसे प्रसव के दौरान महिलाओ को होता है । मैंने इसकी योजना भी नहीं बनाई थी । यह बस मेरे साथ हुआ । मैंने रीना के चेहरे की और देखा और जब वह उस दर्द का अनुभव कर रही थी । तो आम तोर पर हम सोचते है कि किसी इंसान का चेहरा दर्द से कैसा हो जाएगा । लेकिन ऐसा नहीं है । जब दर्द अधिक हो तो ये अजीब होता है । बाद में मैंने यह बात रीना से कही जब वह जुनैद के साथ घर आई तो वह बहुत गुस्से में थी ।
शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –
आमिर और रीना का तलाक
आमिर और रीना की शादी को 16 साल हो गए थे, जब दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया । दोनों का एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी आइरा खान है । इसके बाद आमिर ने फिल्म मेकर किरण राव से दूसरी शादी के लेकिन शादी के 15 साल बाद दोनों का तलाक हो गया । उनका एक बेटा आजाद राव खान है ।
‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ के सोढ़ी 4 दिन से लापता , फ़ोन स्विच ऑफ है और नहीं मिल रही कोई खबर ।
‘ द ग्रेड इंडियन कपिल शो ‘ नेटफिलिक्स पर
आमिर को आखिरी बार ‘ लाल सिंह चड्डा ‘ में देखा गया था , जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी । वह अगली बार ‘ सितारे जमीन पर ‘ में नजर आएंगे । ‘ द ग्रेट इंडियन कपिल शो ‘ नेटफिलिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है ।
Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birth
कपिल ने कहा आमिर से
कपिल आमिर खान से सवाल करते है कि आपने कोई फिल्म बनाई और उसने अच्छा काम नहीं किया । इस पर आमिर कहते है कि मेरी लास्ट दो फिल्मे नहीं चली है । ये सुनकर कपिल कहते है कि आपकी जो फिल्म नहीं भी चलती वो अच्छा खासा बिज़नेस कर जाती है ।
kapil आगे आमिर से कहते है कि फिल्म पीके में आपने जो रेडियो पकड़ा था अगर उसकी फ्रीकवेंसी ऊपर नीचे हो जाती आपको डर नहीं लगा कि सारा ब्रॉड कास्ट वही हो जाएगा । इस पर आमिर खान ने कहा उस सीन में मुझे भागना था यहाँ से वहां जब तक में चल रहा हूँ तब तक तो ठीक था । आमिर खान की ये बात सुनकर हर कोई हंसने लगता है ।
कपिल मजाक – मजाक में आमिर खान से उनकी तीसरी शादी को लेकर भी सवाल पूछते है कपिल कहते है कि आपको नहीं लगता कि आपको सेटल हो जाना चाहिए । ये सुनकर आमिर खान भी हंसने लगते है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :