Kapil Sharma Biography : जब मुसीबत में पड़ गए थे सबको हँसाने वाले कपिल शर्मा, एक गलती की वजह से बंद हो गया था शो

newsfactroy.com
5 Min Read
Kapil Sharma Biography
______Kapil Sharma Biography

 

इंडियन कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज टेलीविजन का एक जाना माना नाम बन चुके है । कपिल की कॉमेडी टाइमिंग इतनी परफेक्ट है कि आम जनता के अलावा बॉलीवुड स्टार्स भी उनके जोक्स पर लोटपोट हो जाते है ।

MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह , कीमत देख उड़ जायेंगे होश

 

Kapil Sharma Biography 

‘ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ‘ से पहले कपिल ने कई लाफ्टर शोज किए, लेकिन जिस मुकाम पर आज वो है वह सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत की वजह से है । एक वक़्त वो भी था जब कपिल की लाइफ आसान नहीं थी । कपिल अमृतसर पंजाब की एक मिडिल क्लास फॅमिली से आते है । उनका जन्म 2 अप्रैल 1981 को हुआ । 2007 में ‘ द ग्रेड इंडियन चैलेंज’ ने उनकी किस्मत को बदलकर रख दिया । उनकी लाइफ को एक अलग ही दिशा दिखाई या यू कहे की इस शो ने कपिल की किस्मत ही बदल दी । इस पर कपिल ने लोगो  के साथ – साथ कई सेलिब्रिटीज को भी खूब हसाया । बाकि कंटेस्टेंट की तरह कपिल ने भी इस शो को जीतने के लिए जी – जान लगा दिया । कपिल इस शो के विनर रहे ।

Best Term Insurance plan In India 2024: अपने परिवार को दे टर्म इंश्योरेंस प्लान का एक अनमोल उपहार

 

कॉमेडी सर्कस

Kapil Sharma Biography
______Kapil Sharma Biography

‘ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ‘ के बाद कपिल ने ‘ कॉमेडी सर्कस ‘ में पार्टिसिपेट किया । ये शो पूरे 6 सीजन चला । इस शो के दौरान कपिल की पॉप्युलैरिटी काफी बढ़ गई । कपिल ने इस बीच ‘ झलक दिख लाजा ‘ शो और कई अवॉर्ड शो भी होस्ट किए ।

5 Best Learning Apps for Kids, जिनकी मदद से खेल के साथ कर सकते है पढाई

 

प्रोडक्शन हाउस 

Kapil Sharma Biography
________Kapil Sharma Biography

 

तरक्की की सीढ़ी चढ़ रहे कपिल इतने कम में कहां मानने वाले थे । कपिल ने 2013 में ‘K9’ का प्रोडक्शन बनाया । इस प्रोडक्शन कंपनी के अंदर उन्होंने अपना खुद का शो ‘ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ‘ लॉन्च किया । इस शो ने आते ही टेलीविज़न पर धूम मचा दी । अब तो आलम ये है कि इस शो पर सेलेब्स खुद आते है अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ।

Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत

 

मुसीबत में पड़े कपिल 

Kapil Sharma Biography
_________Kapil Sharma Biography

 

इस शो में कई कॉमेडियन थे, जो अपने किरदार में काफी फेमस हुए । जैसे कि सुनील ग्रोवर , जिन्होंने गुत्थी का किरदार निभाया । गुत्थी का ये किरदार इस शो की जान था, लेकिन किसी कारणवश सुनील ने बीच में उनका यह शो छोड़ दिया । लेकिन कपिल हार मानने वालो में से नहीं है उन्होंने हार नहीं मानी और रास्ते में आई हर मुश्किल को पार कर गए ।

Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……

 

डाउनफॉल

इतनी पॉप्युलैरिटी मिलने तक तो सब सही चल रहा था , लेकिन अचानक से कपिल का शो ‘ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ‘ विवादों में घिर गया . मजबूरन कपिल को ये शो बंद करना पड़ा ,  इसके बाद कपिल ने अपना शो कुछ टाइम बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ मिलकर शुरू किया । इस शो को कपिल ने एकदम नए कॉन्सेप्ट, नए किरदारों के साथ शुरू किया और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला . इसके बाद कपिल यू ही सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *