Manisha Rani : बचपन रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी नटखट अदाओ और मजेदार बातो से लोगो का दिल जीतती नजर आ रही है । मनीषा ने बिग बॉस में जाने से पहले एक इंटरव्यू दिया था जिसमे उन्होंने अपने बारे में काफी कुछ बताया ।
बिग बॉस ओटीटी 2 में कई कंटेस्टेंट्स का नाम पहली बार सुनने को मिला है । इनमे बेबिका ध्रुव से लेकर जद हदीद तक का नाम शामिल है । इन्ही में से एक कंटेस्टेंट है मनीषा रानी , जो कि बिग बॉस के घर में अपनी बातो से सभी का दिल जीत रही है । मनीषा के कई कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुए है । उनके बोलने के अंदाज की वजह से लोग उन्हें पसंद करते है । यही धमाल वह बिग बॉस के घर में भी मचा रही है , जिसकी वजह से उन्हें लोगो का प्यार मिल रहा है ।
मनीषा रानी ने बताई अपनी बातें
मनीषा रानी की लोगप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रह है । बिग बॉस के घर में जाने से पहले उन्होंने यूटूबर सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू में हमेशा की तरह मनीषा ने अपने चुलबुले अंदाज में हर सवाल का जवाब दिया । उन्होंने बताया कि उनकी पसंद के बिग बॉस के घर में कौन – कौन होना चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने निजी जिंदगी पर भी कुछ बात की ।
बचपन से था एक्टिंग का शोक
मनीषा रानी मूल रूप से बिहार की रहने वाली है । उन्होंने बताया कि वह शुरू से एक्ट्रेस बनना चाहती थी । लेकिन बिहार में ऐसा माहौल नहीं है कि लोग सोचे कि दुसरो को टीवी पर देखने से बेहतर खुद टीवी पर आओ । डांसिंग और एक्टिंग का उन्हें बचपन से शोक था । उन्होंने ‘ डांस इण्डिया डांस ‘ में ऑडिशन भी दिया था , लेकिन वहां से रिजेक्ट हो गई । लम्बे स्ट्रगल के बाद उन्होंने भी ज्यादा कोशिश करना छोड़ दिया । इसके बाद आया रील्स का ज़माना , और मनीषा ने भी शुरू का दिए अपने वीडियो बनाना ।
एकाएक वायरल हुआ था वीडियो
मनीषा ने बताया कि वह कई वीडियो बनाती थी , और घंटो उनकी एडिटिंग भी करती थी , लेकिन वह वायरल नहीं होते थे । फिर एक दिन उन्होंने ऐसे ही अपनी आवाज में एक रैंडम वीडियो बनाया । यह वीडियो था , ‘ जिसको देखो उसका बॉयफ्रेंड है । एक हमें ही बॉयफ्रेंड नहीं मिलता , मिलता भी है तो बूढ़ा – बूढ़ा ‘ . यह पहला वीडियो था मनीषा का जो वायरल हुआ । इसके बाद से ही उनकी पॉपुलररिटी सोशल मीडिया पर बढ़ने लगी ।
पिता ने किया सपोर्ट
इसी इंटरव्यू में मनीषा ने यह भी बताया कि जब वह पांचवी में थी, तो उनके माता – पिता अलग हो गए थे । सपनो को पूरा में उनके पिता ने हमेशा उनका सपोर्ट किया । आज मनीषा को एक वीडिओ के लाखो रूपये मिलते है । उन्होंने कहा कि आज वह अपने परिवार की एकलौती लड़की है , जो सबकी जरूरतों को पूरा करती है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े: