विद्या बालन, हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक है । उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्दार्थ रॉय कपूर से शादी की है । विद्या की फिल्म दो और दो प्यार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है । जिसमे उनके साथ प्रतीक गाँधी लीड रोल में है । विद्या ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और करियर को लेकर कई दिलचस्प बात शेयर की है ।
पिछले कुछ अर्से से गंभीर भूमिकाओं में नजर आई विद्या बालन, अब दर्शको से सिर्फ हंसी बांटना चाहती है । सिनेमाघरों में आज प्रदर्शित होने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘ दो और दो प्यार ‘ में वह नजर आएगी । इस फिल्म , प्रेम के गणित , पहली बार वोट डालने के अनुभव व् निजी जीवन को लेकर विद्या बालन से स्मिता श्रीवास्तव की विशेष बातचीत के अंश
लग्जरी कार छोड़ उर्फी जावेद को करनी पड़ी टेम्पो की सवारी, हेवी ड्रेस के चक्कर में ऐसी हो गई हालत
दो और दो प्यार क्या कहना चाहती है?
यहां के लोगो को लगता है कि दो और दो चार हो सकते है , लेकिन यहां पर प्यार है , यहां गुत्थी सुलझा रहे है । मजेदार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है , रोमांस है, मस्ती भी है इसमें । इस वजह से यह फिल्म मुझे बहुच अच्छी लगी । इस वक़्त हंसना – हंसाना चाहती हूँ दर्शको के लिए यही सही है, क्योकि में बतौर दर्शक भी बहुत था गई थी । पक गई थी उसी तरह का कंटेंट देख देखकर । इतनी मारधाड़ इतना क्लेश ( हंसती है ) . अब थोड़ा सा रोमांस और प्यार होना चाहिए ।
Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम को घर खरीदने के बाद करना पड़ रहा ये स्ट्रगल , एक्ट्रेस का खुलासा
प्यार को लेकर आपका गणित क्या रहा है?
मेरा तो सही रहा है । में खुशकिस्मत रही । वास्तव में मैंने कोई गणित नहीं बिठाया जब आप गणित नहीं बिठाते तभी चीजे सही चलती है । अगर हम योजना बनाकर चले कि किसी इंसान में ये गुण होने चाहिए, फिर हमारी पटेगी तब शायद आपको निराशा हो । मैंने तो सोचा था कि कभी शादी नहीं करुँगी , क्योकि मैंने करियर इतना देरी से शुरू किया । मुझे लगता था इतना कुछ करना है , लेकिन सिद्दार्थ ने आकर वो इरादा बदल दिया ।
‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?
कैसा था जीवन में पहले रोमांस?
मेरा तो अच्छा नहीं था । शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया । उस समय में 14 या 15 साल की थी । मुझे उस लड़के के आवाज बहुत अच्छी लगती थी । एक दिन मैंने उसे गुनगुनाते हुए सुना, फिर में वहां से भाग गई ।
ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
शादी के किन पहलुओं को फिल्म में दिखाया गया है?
शादी में एक वक़्त के बाद दम्पंती इतने सहज हो जाते है कि वे एक – दूसरे को हल्के में लेने लगते है । उस वजह से वे साथ अधिक समय नहीं बिताते । एक – दूसरे में अधिक रूचि नहीं लेते । उसका असर रिश्तो पर पड़ता ही है । दूरियां बढ़ती जाती है । ये सब बाते आपको फिल्म में दिखाई देगी ।
जब रिश्तो में कोई धोखा दे जाए, तो क्या माफ़ कर देना आसान होता है?
अगर किसी से प्रेम सम्बन्ध है तो माफ़ करने में दिक्कत होती है । में शायद नहीं कर पाऊँगी । उम्मीद करती हूँ कि इसकी आवश्यकता ही न पड़े ।
इस पोस्ट को पढ़े: