डॉली चायवाला……., जिसकी टपरी पर चाय पिने आते है अरबपति, अंदाज देख बिल गेट्स भी हुए मुरीद, पढ़िए इनकी कहानी

newsfactroy.com
5 Min Read
Dolly ki Tapri
________Dolly ki Tapri

 

डॉली चायवाले को पता भी नहीं था कि उसकी टपरी पर जो शख्स चाय पी रहे है, वे बिल गेट्स है ।

आंखो में चश्मा, चमकीली  शर्ट और रंगीला अंदाज….. ये है डॉली चायवाला । इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ डॉली चायवाले कि चर्चा हो रही है । इनकी टपरी पर बिल गेट्स ने चाय पी और इनके अंदाज के वे भी मुरीद हो गए । बिल गेट्स अचानक डॉली कि टपरी पर पहुंचे और कह , वन चाय प्लीज ।

डॉली को उस वक़्त पता भी नहीं था कि वे किसे चाय पीला रहे है । उन्हें लगा कि कोई विदेशी नागरिक है तो उन्होंने चाय बनाकर अपने अंदाज में पिलाई । डॉली को अगले दी पता चला कि उन्होंने किसे चाय पिलाई है । हालांकि उनका विडिओ अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । लोगो को डॉली के चाय पिलाई का तरीका काफी पसंद आ रहा है । वैसे डॉली अपने इलाके में पहले से फेमस है मगर इन दिनों दुनिया भर के लोग देख रहे है  इस आर्टिकल में हम आपको डॉली की कहानी बता रहे है ।

लग्जरी कार छोड़ उर्फी जावेद को करनी पड़ी टेम्पो की सवारी, हेवी ड्रेस के चक्कर में ऐसी हो गई हालत

 

डॉली का असली नाम क्या है 

Dolly ki Tapri
________Dolly ki Tapri

 

दरअसल , डॉली का नाम सुनील पाटिल है , वे अपने स्वैग की वजह से जाने जाते है । उनका पहनावा उन्हें दुसरो से अलग बनाता है । उनकी हेयर स्टाइल से लेकर चमकती शर्ट  काफी अलग है । उन्होंने कानो में पियररिंग कर रखी है । गले और हाथ में जूलरी पहनते है और आँखों में चश्मा के साथ हाथ में मोबाइल लेकर चलते है । लोगो को उनका चाय पिलाई का अंदाज काफी पसंद है ।

‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?

 

रजनीकांत स्टाइल में पिलाते है चाय 

Dolly ki Tapri
_________Dolly ki Tapri

 

वे अपने लोगो का अनोखे अंदाज में स्वागत है फिर रजनी कांत स्टाइल में चाय पिलाते है । वे अपने स्वैग के कारण ही इंटरनेट पर फेमस है । नागपुर में वे फेमस चायवाले है । इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि उनकी टपरी पर चाय पिने के लिए अरबपति भी आते है । बड़े – बड़े बिजनेसमैन अच्छी चाय की तलाश में उनकी टपरी पर पहुंचते है । खुद अरबपति कारोबारी बिल गेट्स ने वीडिओ शेयर कर उनकी तारीफ में कहा है कि, ‘ भारत में आप हर जगह नवीनता पा सकते है ‘ . डॉली के अनुसार , चाय पिने के बाद बिल गेट्स ने उनसे कहा था, Wow हालांकि उस वक़्त डॉली को पता नहीं था कि वे किसे चाय पीला रहे है ।

ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

 

कहां मिलेगी डॉली की चाय 

वायरल वीडियो देखने के बाद अगर आपका मन डॉली की चाय पीने का कर रहे है तो आपको महाराष्ट्र के अहम शहर नागपुर जाना होगा  ये पिछले 16 सालो से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की टपरी लगा रहे है । डॉली ने चाय के चक्कर में 10 वी के बाद पढाई छोड़ दी । इसकी टपरी पर जो एक बार चाय पी ले इनके अंदाज का दीवाना हो जाए ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D🫖LLY (@dollychaiwala)

डॉली अपनी चाय की टपरी से अच्छी खासी कमाई कर लेते है । कई सेलेब्रिटी भी इनके अंदाज के फैन है । लोगो के बीच ये डॉली चायवाला के नाम से जाने जाते है । बिल गेट्स ने जबसे इनकी टपरी पर चाय पी है , तब से मानो तो इनकी लॉटरी ही लग गई है । भारत के लोग वैसे भी चाय के दीवाने है । जहां अच्छी चाय मिले वहां पहुंच जाते है । डॉली चायवाला चाहते है कि वे एक दिन प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को अपनी चाय पिलाएं । देखना है कि उनका यह सपना कब पूरा होता है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े :

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतर
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *