LSG vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2024: केएल राहुल या ऋतुराज गायकवाड़? किसे बनाएं कप्तान, यह देखे Fantasy Team

newsfactroy.com
5 Min Read
LSG vs CSK
__________LSG vs CSK

 

Contents
PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतरPBKS vs MI Playing 11: पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा? जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11LSG vs CSK: मैच से जुडी जानकारी GT vs DC Predicted xi: स्टार्स से भरा स्कवॉड , किन 11 प्लेयर्स को मिलेगा मौका , गुजरात और दिल्ली की संभावित 11LSG vs CSK, Pitch Report IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा बड़ा मैच , जानिए इससे जुडी सभी जरुरी बातेLSG vs CSK: Where to Watch? MI vs CSK Pitch Report: मुंबई में बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जाने कैसा रहेगा पिच का मिजाजLSG vs CSK Head to Head Record KKR vs LSG, Playing XI: बिना मयंक यादव के कैसे पार पाएगी लखनऊ , KKR का भी हे बुरा हाल, देखे कैसी हो सकती हे प्लेइंग XILSG vs CSK, Dream11 Team MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े में कैसी होगी पिच, बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज करेंगे धमाकाRR vs GT Pitch Report: बल्लेबाजी आसान होगी या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जाने सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

LSG vs CSK का 34 वा मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायन्डस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा ।

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतर

 

इस मुक़ाबले में आप ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना सकते है । गायकवाड़ अब तक सीजन में 6 मैचों में सुपर किंग्स के लिए 44 की औसत से 224 रन ठोक चुके है । इस दौरान गायकवाड़ 2 हाफ सेंचुरी ठोक चुके है । गायकवाड़ ने पिछले मैच में भी 69 रनो की शानदार पारी खेली थी । वो आईपीएल में 2021 रन बना चुके है , ऐसे में उन्हें कैप्टन के तोर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा ।

उपकप्तान के तौर पर आप केएल राहुल को चुन सकते हो । राहुल टूर्नामेंट में 34 की औसत से 204 रन बना चुके है । उन्होंने 218 टी 20 मैचों में 7270 रन ठोके है ।

PBKS vs MI Playing 11: पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा? जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

LSG vs CSK: मैच से जुडी जानकारी 

दिन – शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

समय – 07:30 PM IST

वेन्यू – एकाना स्टेडियम, लखनऊ

GT vs DC Predicted xi: स्टार्स से भरा स्कवॉड , किन 11 प्लेयर्स को मिलेगा मौका , गुजरात और दिल्ली की संभावित 11

 

LSG vs CSK, Pitch Report 

LSG vs CSK
___________LSG vs CSK

एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लाल मिट्टी और काली मिट्टी दो तरह की पिच है । इस मैदान पर टी 20 फॉर्मेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 151 रन रहा है । यहां टॉस जितने वाली टीम पहले बेटिंग करने का फैसला कर सकती है ।

हालांकि पिछले मैच में यहां दिल्ली कैपिटल्स ने रन चीज करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी ।

IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा बड़ा मैच , जानिए इससे जुडी सभी जरुरी बाते

 

LSG vs CSK: Where to Watch? 

IPL  2024 के सभी मुक़ाबले क्रिकेट फैन्स Star Sports पर देख सकते है । क्रिकेट फैन्स JIO Cinema ऐप पर भी आईपीएल के मुक़ाबलों का लुफ्त उठा सकते है ।

MI vs CSK Pitch Report: मुंबई में बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जाने कैसा रहेगा पिच का मिजाज

 

LSG vs CSK Head to Head Record

LSG vs CSK
___________LSG vs CSK

 

कुल – 03

लखनऊ सुपर जायन्डस – 01

चेन्नई सुपर किंग्स – 01

बेनतीजा – 01

KKR vs LSG, Playing XI: बिना मयंक यादव के कैसे पार पाएगी लखनऊ , KKR का भी हे बुरा हाल, देखे कैसी हो सकती हे प्लेइंग XI

 

LSG vs CSK, Dream11 Team 

विकेटकीपर – केएल राहुल ( उपकप्तान ), निकोलस पूरन

बल्लेबाज – शिवम् दुबे, रचिन रविंद्र , ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ), आयुष बडोनी

ऑल राउंडर – रविंद्र जडेजा , क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज – माथीशा पथिराना, रवि बिश्नोई , माथीशा पथिराना ।

MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े में कैसी होगी पिच, बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज करेंगे धमाका

 

Lucknow Super Giants Probable Playing XI : डी कॉक , केएल राहुल ( कप्तान और विकेटकीपर ), मार्कस स्टोइनिस , निकोलस पूरन , आयुष बडोनी , क्रुणाल पांड्या , अरशद खान , रवि बिश्नोई , शमर जोसेफ , यश ठाकुर ।

Chennai Super Kings Probable Playing XI : ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ) , रचिन रविंद्र , अजिंक्य रहाणे , शिवम् दुबे , डेरिन मिचेल , एमएस धोनी ( विकेटकीपर ), रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर , तुषार देशपांडे , मुस्तफिजर रहमान , माथीशा पथिराना ।

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है । अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिन्दुओ पर विचार करे और ध्यान पूर्वक फैसला ले ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

RR vs GT Pitch Report: बल्लेबाजी आसान होगी या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जाने सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *