PBKS vs MI Playing 11: पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा? जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

newsfactroy.com
5 Min Read
PBKS vs MI
____________PBKS vs MI

 

PBKS vs MI Playing 11 : इंडियन प्रीमियम लीग 2024 का 33वा मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 18 अप्रैल को खेला जाएगा ।

 

IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा बड़ा मैच , जानिए इससे जुडी सभी जरुरी बाते

 

पंजाब किंग्स vs  मुंबई इंडियंस

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस निचले हाफ में चल रही दो टीम की जंग में गुरुवार को यहां जब आपने – सामने होंगे तो दोनों इंडियन प्रीमियम लीग में अपने लड़खड़ाते अभियान को फिर से पटरी पर लाने के लिए बेताब होंगे । छह – छह मैचों के बाद दोनों टीमों के समान चार अंक है । दोनों की नेट रन देकर में दशमलव अंको का अंतर है । पंजाब माइनस 0.218 के नेट रन रेट से सातवे जबकि मुंबई इंडियंस ( माइनस 0.234 ) आठवे स्थान पर है ।

PBKS vs MI
_________PBKS vs MI

 

पंजाब और मुंबई दोनों ने चार – चार मैच गवाएं है । दोनों ने अपने पिछले मैच हारे है और इस मैच में जीत के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगे । पंजाब के लिए अपने शीर्ष क्रम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की चुनौती बढ़ गई है क्योकि नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण ‘ सात से 10 दिन ‘ के लिए बहार हो गए है । इस सत्र में पंजाब की टीम के लिए अंजान भारतीय खिलाड़ियों शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ये दोनों निचले क्रम में बल्लेबाजी करते है और उन्होंने एक से अधिक बार शीर्ष क्रम के खराब प्रदर्शन की भरपाई की है ।

MI vs CSK Pitch Report: मुंबई में बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जाने कैसा रहेगा पिच का मिजाज

 

प्रभसिमरण का ख़राब फॉर्म चिंता का विषय

 

PBKS vs MI
________PBKS vs MI

प्रभसिमरण सिंह का प्रदर्शन चिंता के विषय है । वह छह मैच में 19.83 की औसत से 119 रन ही बना पाए है । भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के लिए भी यही कहा जा सकता है । विश्व कप टीम के लिए चयन निकट आने के साथ जितेश अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित होंगे जो अब तक छह मैच में 17.66 की औसत से मात्र 106 रन बना सके है । पंजाब को सेम कुरेन ( 126 रन और आठ विकेट ) और कागिसो रबादा ( नो विकेट ) की अपनी विदेशी गेंदबाजी जोड़ी के लिए अधिक समर्धन ढूँढना होगा । अर्शदीप सिंह ( नो विकेट ) और हर्षल पटेल ( सात विकेट ) की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी बल्लेबाजों के लिए आसान शिकार रही है ।

KKR vs LSG, Playing XI: बिना मयंक यादव के कैसे पार पाएगी लखनऊ , KKR का भी हे बुरा हाल, देखे कैसी हो सकती हे प्लेइंग XI

 

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी मुंबई इंडियंस 

PBKS vs MI
_________PBKS vs MI

 

मुंबई इंडियंस क पता है कि उनके पास स्थिति को पलटने के लिए पर्याप्त क्षमता है  लेकिन उन्हें लगातार एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरुरत है । दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की खिलाफ घरेलू मैदान पर दो जीत से उनका लगातार तीन हार का क्रम टुटा लेकिन रोहित शर्मा की शतक की बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में टीम को हार मिली । हार्दिक पंड्या की फॉर्म और टीम में भूमिका पर सवाल उठ रहे है । इस ऑल राउंडर ने गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी साझा करने की कोशिश की है लेकिन उनकी 12 की इकोनॉमी रेट चिंताजनक है ।

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतर

 

दोनों टीम इस प्रकार है 

पंजाब किंग्स – जॉनी बेयरस्टो , शिखर धवन/ अथर्व तायते, प्रभसिमरण सिंह , सैम कुरेन , लियाम लिविंगस्टोन , जितेश शर्मा , शशांक सिंह , हरप्रीत बराड़ , हर्षल पटेल , अर्शदीप सिंह , कगिसो रबाडा ।

मुंबई इंडियंस – ईशान किंशन, रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा , हार्दिक पंड्या , मोहम्मद नबी , टीम डेविड , रोमारियो शेफर्ड , गेराल्ड़ कोएत्जी , श्रेयस गोपाल , जसप्रीत बुमराह ।

इस पोस्ट को और पढ़े:

MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े में कैसी होगी पिच, बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज करेंगे धमाका
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *