GT vs DC Predicted xi: स्टार्स से भरा स्कवॉड , किन 11 प्लेयर्स को मिलेगा मौका , गुजरात और दिल्ली की संभावित 11

newsfactroy.com
6 Min Read
GT vs DC
_____________GT vs DC

 

IPL 2024: निरंतरता हासिल करने की कोशिश में जुटी गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीम बुधवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियम लीग ( आईपीएल ) मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रही है ।

IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा बड़ा मैच , जानिए इससे जुडी सभी जरुरी बाते

GT vs DC

अहमदाबाद : गुजरात टाइटंस बुधवार को इंडियन प्रीमियम लीग 2024 के 32वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा । पिछले दोनों एडिशन के विपरीत इस बार गुजरात की टीम रंग में नजर नहीं आ रही , हालांकि उनके पास अभी भी खामियों को ठीक करने का समय है । राजस्थान रॉयल्स पर 10 अप्रैल को आखिरी गेंद पर मिली जी टाइटंस के अभियान को दोबारा पटरी पा लाने वाली थी  । टीम अपने शुरूआती छह मैच में से सिर्फ तीन में ही जीत हासिल कर पाई है । अभी उसे लम्बी लड़ाई लड़नी है  ।

GT vs DC
__________GT vs DC

 

दूसरी और , दिल्ली कैपिटल्स को फॉर्म और फिटनेस समस्याओ के कारण अपनी अंतिम एकादश तैयार करने में संघर्ष करना पड़ रहा है । छह मैचों में चार हार के बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायन्डस के खिलाफ जीत से बहुत जरुरी प्रोत्साहन मिल , लेकिन अगर उन्हें प्ले ऑफ में जगह बनानी है तो खुद को आगे बढ़ाना होगा , पहेलियाँ सुलझानी होगी ।

पिछले दो चरण की तरह गुजरात टाइटंस अभी तक एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी है, हालांकि उनके पास अपनी कमियों को पूरा करने का अब भी काफी समय है ।

मुंबई में बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जाने कैसा रहेगा पिच का मिजाज

 

गुजरात टाइटंस ने तालिका में शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को अंतिम गेंद में जीत हासिल की थी और अगर उसे अपने अभियान में जान फूकनी है तो उसे ऐसा ही प्रदर्शन करने की जरुरत है  ।

GT vs DC
_________GT vs DC

 

टीम अपने पहले छह मैच में केवल दो में ही जीत सकी है और अभी आठ मैच बाकी है तो शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम के पास चीजों का रुख बदलने के लिए काफी समय है  ।

मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति हालांकि उसके लिए नुकसानदायक रही है लेकिन उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करना होगा ।

बिना मयंक यादव के कैसे पार पाएगी लखनऊ , KKR का भी हे बुरा हाल, देखे कैसी हो सकती हे प्लेइंग XI

 

उमेश यादव ने अभी तक सात विकेट झटके है लेकिन प्रति ओवर 10 से ज्यादा रन लुटाये है । उनके नयी गेंद के जोड़ीदार स्पेंसर जॉनसन और अनुभवी मोहित शर्मा भी अपने इकोनॉमी रेट में सुधार कर सकते है ।

GT vs DC
_______GT vs DC

 

स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है लेकिन वह अपने खाते में और विकेट डालना चाहेंगे । पिछले मैच में उनकी बदौलत गुजरात टाइटंस रोमांचक जीत हासिल करने में सफल रही और टीम भी उनसे बल्ले से इससे अधिक रनो की उम्मीद करेगी ।

फिट होकर वापिस करने वाले कुलदीप यादव की मौजूदगी से काफी बड़ा अंतर पड़ा । इस गेंदबाज ने लखनऊ सुपर जायन्डस के तीन विकेट लेकर उसकी बल्लेबाजी पर लगाम कसी ।

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतर

 

दोनों टीम इस प्रकार है 

दिल्ली कैपिटल्स  : ऋषभ पंत ( कप्तान ), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वस्तिक चिकारा , यश ढुल, एनरिच नॉरकिया, ईशांत शर्मा , झाय रिचर्डसन , खलील अहमद, कुलदीप यादव , मुकेश कुमार , प्रवीण दुबे , रसिक दार , विकी ओस्तवाल , अक्षर पटेल , जेक फ्रेजर मैकगर्क , ललित यादव , मिचेल मार्श , सुमित कुमार अभिषेक पोरेल , कुमार कुशग्र , रिकी भुई , शाई होप , ट्रिस्टन स्टब्स ।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल ( कप्तान ), डेविड मिलर , मैथ्यू वेड, ऋधिमान साहा, रॉबिन मिंज , केन विलियम्सन , अभिनव मंधार , बी साईं सुदर्शन , दर्शन नालकंडे विजय शंकर , अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख़ खान , जयंत यादव , राहुल तेवतिया , कार्तिक त्यागी , शशांत मिश्रा , स्पेंसर जॉनसन , नूर अहमद , साईं किशोर , उमेश यादव , राशिद खान , जोशुआ लिटिल , मोहित शर्मा और मानव सुथार ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *