फ्लाइट में दोनों के बीच जब बातें शुरू हुई, तो दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए । इसके बाद धीरे – धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी ।
Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?
Ranbir Alia Anniversary
View this post on Instagram
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर बी टाउन के पॉपुलर कपल्स में से एक है । दोनों की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते है । कई सालो तक एक – दूसरे हो डेट करने के बाद रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल 2022 को साथ फेरे लिए थे । आज कपल की शादी को साल पूरे हो गए है । शादी से पहले भी आलिया और रणबीर ने अपना रिलेशन काफी ओपन रखा है । कपल की लव स्टोरी के भी खूब चर्चे हुए थे । इतना ही नहीं, आलिया ने अपनी प्रेम कहानी के किस्से कॉफी विद करण शो पर भी शेयर किए थे ।
Monkey Man: ‘मंकी मैन’ का इंतजार कर रहे दर्शको को लगा तगड़ा झटका, भारत में आगे खिसकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख?
ऐसे हुई थी आलिया और रणबीर की मुलाकात
View this post on Instagram
करण जोहर के चैट शो कॉफी विद करण पर आलिया भट्ट ने रणबीर के साथ अपनी पहली मुलाक़ात के किस्सा शेयर किया था । उन्होंने बताया था की वह कैसे संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के सेट पर रणबीर कपूर को देखकर इंप्रेस हो गई थी । उसी समय आलिया और रणबीर कॉफी पसंद आ गए थे । आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहमास्त्र में पहली बार एक साथ काम किया था । यह फिल्म कपल के लिए काफी खास बन गई थी । इसी फिल्म से आलिया और रणबीर एक – दूसरे के करीब आए थे ।
Maidaan Trailer Out: अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़
शादी के साथ महीने बाद हुआ राहा का जन्म
आलिया ने अपने रिलेशन के बारे में बात करते हुए कहा था कि ब्राह्मस्त्र की टीम को एक वर्कशॉप अटेंड करने जाना था । फ्लाइट में दोनों के बीच जब बातें शुरू हुई, तो दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए । इसके बाद धीरे – धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी । इसके बाद सोनम कपूर की शादी या फिर कोई अवार्ड फंक्शन ही क्यों न हो, दोनों को अक्सर साथ स्पॉट किया गया । काफी समय बाद दोनों ने अपना रिश्ता कन्फर्म कर दिया था । शादी के साथ महीने बात आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया ।
यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि टैलेंट का पावर हाउस आलिया भट्ट बी – टाउन की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी है , जो एक्टिंग के साथ – साथ फैशन के मामले में भी काफी दम रखती है । हालांकि, इसका सबसे बड़ा कारण मिस से मिसिस और मॉम तक बन चुकी आलिया जींस में मिली ब्यूटी को फ्लॉन्ट करना के कोई मौका नहीं छोड़ती । यही तो एक वजह भी है कि इन दिनों इस बाला की पॉपुलेरिटी न केवल दीपिका – कटरीना पर जबरदस्त तरीके से भरी पद रही है बल्कि वो वहां जाती है अपने लुक्स की वजह से एकदम छा जाती है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े:
Crew Movie Review : करीना, कृति और तब्बू ने हमे एक ऐसा सपना दिखाया जो कभी सच नहीं होगा