IPL 2024, KKR vs RR Preview : कोलकाता और राजस्थान के बीच कल ( मंगलवार ) आईपीएल 2024 में खेला जाएगा एक रोमांचक और बड़ा मुक़ाबला दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर मौजूद है और शीर्ष स्थान के लिए जबरदस्त चक्कर देखने को मिलेगी यहां जानने की कोशिश करते है इस मैच से जुडी जरुरी चीजे , दोनों टीमें और दिलचस्प बाते ।
MI vs CSK Pitch Report: मुंबई में बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जाने कैसा रहेगा पिच का मिजाज
राजस्थान रॉयल्स की टीम मंगलवार को इंडियन प्रीमियम लीग में यहां जब दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ( केकेआर ) से भिड़ेगी तो उसके बल्लेबाजों के सामने ईडन गार्डन्स और सुनील नारायण के गेंदबाजी का जवाब ढूंढने की चुनौती होगी । अगले महीने 36 बरस के होने जा रहे नारायण ने 2012 और 2014 में पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नेतृत्व में केकेआर की दो खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी ।
KKR vs LSG, Playing XI: बिना मयंक यादव के कैसे पार पाएगी लखनऊ , KKR का भी हे बुरा हाल, देखे कैसी हो सकती हे प्लेइंग XI
KKR vs RR Dream 11 Prediction
इंडियन प्रीमियम लीग ( आईपीएल ) 2024 का 31वा मुकाबला अभी तक इस सीजन में शानदार खेल दिखाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच होगा . दोनों टीमों के बीच ये मुक़ाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा । कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक इस सीजन में 5 मुक़ाबले खेले है , जिसमे से वह 4 को अपने नाम करने में कामयाब हुए तो वही संजू सेमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से भी स्थान पर बने हुए है । ऐसे में हम आपको इस मुक़ाबले की ड्रीम 11 के बारे में बताने जा रहे है , जिसमे आप किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते है
PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतर
इन खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम 11 टीम में दे सकते जगह
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मुक़ाबले में आप अपनी ड्रीम 11 टीम में विकेटकीपर के रूप में 3 खिलाड़ियों का शामिल कर सकते है , जिसमे जॉस बटलर, संजू सैमसन और फिल सॉल्ट का नाम शामिल है । बटलर और सैमसन जहां लगातार इस सीजन अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए है तो वही सॉल्ड ने लखनऊ सुपर जाइंड्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में बल्ले से बेहतरीन पारी खेलने हुए अपने फॉर्म में आने का सन्देश सभी को दिया । वही इसके बाद आप इस टीम में 3 बल्लेबाजों को चुन सकते है , इसमें आप श्रेयस अय्यर , यशस्वी जायसवाल और शिमरन हेटमायर को शामिल कर सकते । अय्यर और जायसवाल के बल्ले से भले ही इस सीजन अब तक कोई बड़ी पारी नहीं देखने को मिली लेकिन दोनों का ही फॉर्म काफी बेहतर दिखा है । जबकि हेटमायर बैटिंग ऑर्डर में भले ही थोड़ा नीचे आते है लेकिन काफी तेजी से रन बनाते हुए दिखे है ऐसे में वह आपको अधिक पॉइंट दिला सकते है ।
IPL 2024: LSG बनाम DC मुक़ाबले की ड्रीम इलेवन , प्रीव्यू और अहम आंकड़े
टीमें इस प्रकार है
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर ( कप्तान ), केएस भरत , रहमानुल्लाह गुरबाज , रिंकू सिंह , अंग कृष रघुवंशी , शेरफेन रदरफोर्ड , मनीष पांडे, आंद्रे रसेल , नितीश राणा , वेंकटेश अय्यर , अनुकूल रॉय , रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती , सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा , सुयश शर्मा , निशेल स्टार्क , दुष्मंता चमीरा , साकिब हुसैन और मुजीब उर रहमान ।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन ( कप्तान ), जोस बटलर , शिमरोन हेटमायर , यशस्वी जायसवाल , ध्रुव जुरेल , रियान पराग , डोनोवन फरेरा , कुणाल राठोड , रविचंद्रन अश्विन , कुलदीप सेन , नवदीप सैनी , संदीप शर्मा , ट्रैंड बोल्ट , युजवेंद्र चहल , आवेश खान , रोवमैन पॉवेल , शुभम दुबे , टॉम कोहलर – केडमोर , आबिद मुस्ताक , नांद्रे बर्गर , तनुष कोटियन और केशव महाराज ।
और ये भी पढ़े: