इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2024 का 26 वा मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायडस (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 12 अप्रैल को खेला जाएगा ।
LSG ने अब तक 4 मुक़ाबले खेले है, जिसमे से 3 मैच में टीम को जीत और 1 में हार मिली है । DC की टीम ने इस सीजन 5 मैच खेले है , जिसमे से 1 में जीत और 4 मुक़ाबलों में हार मिली है । आइए मुक़ाबले की ड्रीम इलेवन और जरुरी बाते जानते है ।
MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े में कैसी होगी पिच, बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज करेंगे धमाका
हेड तो हेड
LSG के खिलाफ एक भी मुक़ाबला नहीं जीती DC
LSG और DC के बीच अब तक 3 मुक़ाबले खेले गए है । इन सभी मुक़ाबलों में LSG को जीत मिली है । आईपीएल 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मुक़ाबला खेला गया था ।
इस मैच को LSG ने 50 रन से अपने नाम किया था । आईपीएल 2022 में LSG ने DC को पहले मैच में 6 विकेट और दूसरे मुक़ाबले में 6 रन से मात दी थी ।
ऐसे में DC हर हाल में LSG को हराना चाहेगी ।
RR vs GT Pitch Report: बल्लेबाजी आसान होगी या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जाने सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस सयोजन के साथ नजर आ सकती है LSG
LSG की टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है । देवदत्त पडिक्कल की जगह दीपक हुड्डा खेलते हुए नजर आ सकते है ।
पडिक्कल को आईपीएल 2024 में लगातार मोके मिले है, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए है । इसके अलावा केएल राहुल को भी अच्छी पारी खेलनी होगी ।
सभांवित एकादश : केएल राहुल ( कप्तान/ विकेटकीपर ), क्युविन्टन डिकॉक , दीपक हुड्डा , आयुष बडोनी , मार्कस स्टोइनिस , निकोलस पूरन, कुणाल पंड्या , रवि बिश्नोई , मोहसिन खान, नविन- उल – हक़ और एम सिद्धार्थ ।
इन 11 खिलाड़ियों में है आपको रातो – रात करोड़पति बनाने का दमखम आँख मूंदकर बना दीजिए इस प्लेयर को कप्तान
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है DC
DC की टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को पृथ्वी LSG के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा । मिचेल मार्श और डेविड वार्नर के बल्ले से पिछले मैच में रन नहीं निकले, जिसके कारण मध्यक्रम पर काफी दबाव आ गया था ।
CSK vs KKR: सुपर किंग्स के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड , पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है, जिससे टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी ।
सभांवित एकादश : डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत ( कप्तान और विकेटकीपर ), ट्रिस्टन स्टब्स , अक्षर पटेल , सुमित कुमार , कुलदीप यादव , झाय रिचर्डसन, खलील अहमद और मुकेश कुमार ।
MI vs DC 2024, IPL 2024: रविवार को मुंबई को टक्कर देगी दिल्ली , जाने हेड – टू – हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
पूरन ने पिछले 10 मुक़ाबले में 62.2 की औसत और 160.3 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए है ।
डिकॉक के बल्ले से पिछले 8 मैच में 36 की औसत और 140.48 की स्ट्राइक रेट से 288 रन निकले है ।
वार्नर ने पिछले 10 मैच में 150.61 स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए है ।
यश ठाकुर ने पिछले 8 मैच में 14 विकेट झटके है । खलील ने पिछले 10 मुक़ाबलों में 11 विकेट अपने नाम किए है ।
RCB vs RR: जयपुर की पिछली भिड़ंत में राजस्थान की हुई थी फजीहत, बेंगलुरु ने 10.3 ओवर में कर दिया था ऑल आउट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर : डिकॉक , केएल राहुल , निकोलस पूरन ।
बल्लेबाज : डेविड वार्नर , पृथ्वी शॉ ( कप्तान ) और ट्रिस्टन स्टब्स ।
ऑल राउंडर्स : मार्कस स्टोइनिस ( उपकप्तन ) और कुणाल पांड्या।
गेंदबाज : यश ठाकुर , कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ।
LSG और DC के बीच होने वाला यह मैच 12 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा ।
इस मैच को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है ।
ये भी पड़े :
Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?
GT vs PBKS : गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, दोनों टीमों हुए बदलाव