RR vs GT Pitch Report : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा । राजस्थान को अभी तक एक भी हार नहीं मिली है तो गुजरात 5 मैच में तीन हार चुकी है । चलिए आपको बताते है कि इस मैच के लिए जयपुर की पिच किसी होगी।
Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?
जयपुर : आईपीएल 2024 के 24वे मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी । राजस्थान की टीम ने अभी तक खेले सभी चार मैचों में टीम ने जीत हासिल की है । टीम में एक भी आल राउंडर नहीं है । वह 5-6 प्रमख गेंदबाजों के साथ उतरती है । लगभग सभी लय में है । ट्रेंड बोल्ड और नांद्रे बर्गर शुरुआत में झटके देते है । तो बीच के ओवर के लिए चहल और अश्विन है । अंत में संदीप शर्मा और आवेश खान कमाल करते है । यह मैच रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा।
PBKS vs SRH Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों में है आपको रातो – रात करोड़पति बनाने का दमखम आँख मूंदकर बना दीजिए इस प्लेयर को कप्तान
कैसी होगी जयपुर की पिच?
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर इस सीजन में अभी तक तीन मैच हो चुके है । दो मैचों में पहले खेलने वाले टीम जबकि एक ही चेज करने वाली विजेता रही है । अभी तक हुई सभी 6 पारियो में यहां 170 से ज्यादा का स्कोर बना है । यानी इस मैच में पिच बल्लेबाजों का साथ देने वाली है । खूब छक्के चौके देखने को मिलेंगे । पहले बैटिंग करने वाली टीम 200 तक पहुंचने की कोशिश करेगी । उससे कम स्कोर होने पर खतरा मंडरा सकता है ।
CSK vs KKR: सुपर किंग्स के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड , पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
जूझ रहा गुजरात का मध्यक्रम
गुजरात टाइटंस के लिए उनका मध्यक्रम सबसे बड़ी चिंता है । डेविड मिलर चोट की वजह से दो मैचों से बाहर है । मध्यक्रम में अनुभव की कमी है । और विपक्षी टीमें इसका फायदा उठा रही है । राहुल तेवतिया भी पिछले कुछ सीजन जैसा नहीं चल रहे है । केन विलियम्सन को दो मैच में मौका मिला लेकिन वह असफल रहे । ऐसे में गुजरात के टॉप आर्डर बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है ।
MI vs DC 2024, IPL 2024: रविवार को मुंबई को टक्कर देगी दिल्ली , जाने हेड – टू – हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI
इस प्रकार है दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर , संजू सैमसन ( विकेटकीपर / कप्तान ), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिरमोन हेटमायर , रविचंद्रन अश्विन , ट्रैंड बोल्ड , आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल , तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम मुश्ताक , कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, टॉम कोहलर- कैडमोर, केशव महाराज , नवदीप सैनी , संदीप शर्मा ।
Mayank Yadav Bowling Speed : मयंक यादव तूफान नहीं, खूंखार सुनामी है
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर , शुभमन गिल ( कप्तान ), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर , राहुल तेवतिया , अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव , दर्शन नलकांडे, मोहित शर्मा , शरथ बीआर , संदीप वारियर , अभिनव मनोहर, मानव सुथार , रवि श्रीनिवासन साईं किशोर , मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, जयंत यादव , शाहरुख़ खान, जोशुआ लिटिल , कार्तिक त्याकी, स्पेंसर जॉनसन , शुशांत मिश्रा ।
और पढ़े: