RR vs GT Pitch Report: बल्लेबाजी आसान होगी या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जाने सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

newsfactroy.com
5 Min Read
RR vs GT
_________RR vs GT

 

Contents
Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?PBKS vs SRH Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों में है आपको रातो – रात करोड़पति बनाने का दमखम आँख मूंदकर बना दीजिए इस प्लेयर को कप्तानकैसी होगी जयपुर की पिच?CSK vs KKR: सुपर किंग्स के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड , पिच रिपोर्ट और मौसम का हालजूझ रहा गुजरात का मध्यक्रम MI vs DC 2024, IPL 2024: रविवार को मुंबई को टक्कर देगी दिल्ली , जाने हेड – टू – हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XIइस प्रकार है दोनों टीमेंMayank Yadav Bowling Speed : मयंक यादव तूफान नहीं, खूंखार सुनामी हैMonkey Man: ‘मंकी मैन’ का इंतजार कर रहे दर्शको को लगा तगड़ा झटका, भारत में आगे खिसकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख?Maidaan Trailer Out: अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़

RR vs GT Pitch Report : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा । राजस्थान को अभी तक एक भी हार नहीं मिली है तो गुजरात 5 मैच में तीन हार चुकी है । चलिए आपको बताते है कि इस मैच के लिए जयपुर की पिच किसी होगी।

Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?

 

जयपुर : आईपीएल 2024 के 24वे मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी । राजस्थान की टीम ने अभी तक खेले सभी चार मैचों में टीम ने जीत हासिल की है । टीम में एक भी आल राउंडर नहीं है । वह 5-6 प्रमख गेंदबाजों के साथ उतरती है । लगभग सभी लय में है । ट्रेंड बोल्ड और नांद्रे बर्गर शुरुआत में झटके देते है । तो बीच के ओवर के लिए चहल और अश्विन है । अंत में संदीप शर्मा और आवेश खान कमाल करते है । यह मैच रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा।

PBKS vs SRH Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों में है आपको रातो – रात करोड़पति बनाने का दमखम आँख मूंदकर बना दीजिए इस प्लेयर को कप्तान

 

कैसी होगी जयपुर की पिच?

RR vs GT
_________RR vs GT

 

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर इस सीजन में अभी तक तीन मैच हो चुके है । दो मैचों में पहले खेलने वाले टीम जबकि एक ही चेज करने वाली विजेता रही है । अभी तक हुई सभी 6 पारियो में यहां 170 से ज्यादा का स्कोर बना है । यानी इस मैच में पिच बल्लेबाजों का साथ देने वाली है । खूब छक्के चौके देखने को मिलेंगे । पहले बैटिंग करने वाली टीम 200 तक पहुंचने की कोशिश करेगी । उससे कम स्कोर होने पर खतरा मंडरा सकता है ।

CSK vs KKR: सुपर किंग्स के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड , पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

 

जूझ रहा गुजरात का मध्यक्रम 

गुजरात टाइटंस के लिए उनका मध्यक्रम सबसे बड़ी चिंता है । डेविड मिलर चोट की वजह से दो मैचों से बाहर है । मध्यक्रम में अनुभव की कमी है । और विपक्षी टीमें इसका फायदा उठा रही है । राहुल तेवतिया भी पिछले कुछ सीजन जैसा नहीं चल रहे है । केन विलियम्सन को दो मैच में मौका मिला लेकिन वह असफल रहे । ऐसे में गुजरात के टॉप आर्डर बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है ।

MI vs DC 2024, IPL 2024: रविवार को मुंबई को टक्कर देगी दिल्ली , जाने हेड – टू – हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

 

इस प्रकार है दोनों टीमें

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर , संजू सैमसन ( विकेटकीपर / कप्तान ), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिरमोन हेटमायर , रविचंद्रन अश्विन , ट्रैंड बोल्ड , आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल , तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम मुश्ताक , कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, टॉम कोहलर- कैडमोर, केशव महाराज , नवदीप सैनी , संदीप शर्मा ।

 

RR vs GT
_________RR vs GT

 

Mayank Yadav Bowling Speed : मयंक यादव तूफान नहीं, खूंखार सुनामी है

 

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर , शुभमन गिल ( कप्तान ), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर , राहुल तेवतिया , अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव , दर्शन नलकांडे, मोहित शर्मा , शरथ बीआर , संदीप वारियर , अभिनव मनोहर, मानव सुथार , रवि श्रीनिवासन साईं किशोर , मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, जयंत यादव , शाहरुख़ खान, जोशुआ लिटिल , कार्तिक त्याकी, स्पेंसर जॉनसन , शुशांत मिश्रा ।

RR vs GT
_________RR vs GT

 

और पढ़े:

Monkey Man: ‘मंकी मैन’ का इंतजार कर रहे दर्शको को लगा तगड़ा झटका, भारत में आगे खिसकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख?
Maidaan Trailer Out: अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *