चैत्र नवरात्र की शुरुआत 09 अप्रैल से हो रही है । इस दौरान नौ दिनों तक शक्ति के अलग – अलग रूपों की पूजा की जाती है । पूजा में भोग का बड़ा महत्त्व होता है । ऐसे में सभी चाहते है कि वे माता को खास भोग बनाकर चढ़ाए। इस आर्टिकल में हम बताने वाले है कि नवरात्र के नौ दिनों में क्या – क्या भोग चढ़ा सकते है ।
Surya Grahan 2024 date and timings: 54 साल बाद लगेगा दुर्लभ सूर्य ग्रहण, जाने भारत में सूतक काल मान्य होगा या नहीं
Chaitra Navratri 2024
हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि एक महत्वपूर्ण त्यौहार है । इन नौ दिन माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है इस दौरान भक्त नौ दिनों तक नियमित रूप से व्रत, पूजन और भजन कीर्तन करते है । इस अवसर पर लोग माँ की कृपा और आशीर्वाद के लिए कई तरह के अनुष्ठान भी करते है , जिनमे माँ के पूजन के साथ – साथ उनकी पसंद का भोग भी चढ़ाते है और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए माँ से प्रार्थना करते है ।
ऐसी मान्यता है कि, नवरात्रि के इन दिनों में हर दिन माता के पसंद का भोग चढ़ाने से भक्तो की हर मनोकामना पूरी होती है । आप भी माँ को दिन के अनुसार ये भोग लगाकर प्रसन्न कर सकते है । तो आइए जानते है नवरात्र के नौ दिनों में माँ को चढ़ाए जाने वाले नौ प्रकार के प्रसादो के बारे में ।
एथर ने लॉन्च की नयी ‘ फैमिली स्कूटर ‘, देखिये कितनी होगी कीमत
नवरात्रि में माँ को नौ दिनों तक लगाएं नौ तरह के भोग –
#1 . पहला दिन माँ शैलपुत्री का दिन होता है । इसमें गाय की शुद्ध घी से बनी मिठाइयों का भोग लगाना चाहिए । इससे व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है ।
#2 . दूसरा दिन माता ब्रह्मचारिणी का दिन होता है । इसमें पंचा मृत और शक्कर का भोग लगाया जाता है । ऐसा करने से लम्बी आयु होती है ।
#3 . तीसरा दिन माता चंद्रघंटा का दिन होता है । इस दिन माता रानी को दूध और दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाना चाहिए और हो सके तो इसे किसी जरुरत मंद को दान कर देना चाहिए । ऐसा करने से धन, वैभव और ऐश्वर्य मिलता है ।
#4 . चौथा दिन माता कुष्मांडा का दिन होता है । इस दिन माता को मालपुवा का भोग लगाना चाहिए और इसे किसी जरुरत मंद को दान कर देना चाहिए । इससे मन की शक्ति बढ़ती है ।
#5 . पांचवा दिन स्कन्द माता का दिन होता है । इस दिन माता को केले और शक़्कर का भोग लगाना चाहिए । ऐसा करने से बुद्धि का विकास होता है और करियर में ग्रोथ मिलती है ।
#6 . छठा दिन माँ कात्यायनी देवी का दिन होता है । इस दिन माँ को मीठे पान और शहद का भोग लगाना चाहिए । ऐसा करने से घर से नेगेटिविटी बाहर चली जाती है । इसके अलावा सौंदर्य में वृद्धि होती है ।
#7 . सातवां दिन माता कालरात्रि का दिन होता है , इस दिन माता को गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए । ऐसा करने से घर से रोग शोक दूर होता है । घर के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है ।
#8 . आठवा दिन माता महागौरी का दिन होता है । इस दिन माता को नारियल का भोग लगाना चाहिए । ऐसा करने से व्यक्ति की हर इच्छाईय पूरी पूरी होती है ।
#9 . नौवा दिन माता सिद्धिदात्री का दिन है । इस दिन माता रानी का हलवा – पूरी, और खीर का भोग लगाना चाहिए । ऐसा करने से सुख और शांति में वृद्धि होती है ।
और पढ़े: