Maidaan Trailer Out: अजय देवगन स्टार स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक ‘ मैदान ‘ का आखिरी ट्रेलर रिलीज़ हो गए है । 2 मिनट के इस ट्रेलर में अजय देशभर के फुटबॉल खिलाड़ियों को इकठा करते नजर आ रहे है ।
क्या एक बार फिर विलेन बनेगे इमरान हाशमी?
फुटबॉल के मैदान पर इतिहास रचने निकलेंगे अजय देवगन । फिल्म में वह ” रहीम ” के किरदार में है, जिनकी जीवन यात्रा में उनकी पत्नी का किरदार प्रियमणि निभा रही है । इस दिग्गजों के साथ गजराज राव, स्लोचिता और रुद्रनिल घोष भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे ।
करीना, कृति और तब्बू ने हमे एक ऐसा सपना दिखाया जो कभी सच नहीं होगा
Maidaan Trailer Out
”Maidaan’‘ के ट्रेलर में राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच रहे अब्दुल रहीम की जुनूनी कहानी दिखाई गई है, जो खेल के मैदान पर इतिहास रचने के लिए हर मुश्किल का सामना करते है । ट्रेलर की शुरुआत ही एक impossible गोल की और इशारा करती है , जहा प्रियामणि कोच अजय देवगन से कहती है । ” पुरे हिन्दुस्तान को लगता है हम हारेंगे , सिर्फ आपको लगता है हम जीतेंगे ” इसके बाद, पुरे ट्रेलर में कोच और उनकी टीम को संघर्ष करते है हुए और कड़ी मेहनत करते हुए दिखाया गया है ।
Top 5 OTT Real Life Based Web Series एकदम जबरदस्त, हकीकत को जान टप – टप बहने लगेंगे आंसू
Maidaan Movie Real Story – क्या है मैदान की कहानी
” मैदान ” को पर्दे पर आने में भले ही पांच साल का लम्बा सफर तय करना पड़ा – मानो असली मैदान पर जीत के लिए उतनी ही मेहनत करनी पड़ी हो । 2018 में घोषित इस फिल्म की प्रदर्शनी को कई बार postponed करना पड़ा । दहिसर में बने इसके विशाल सेट जिसमे ओलम्पिक ग्राउंड और रनिंग ट्रेक जैसी लोकेशन शामिल थी लगभग 9 एकड़ में फैले हुए थे । यही 30-35 दिनों की शूटिंग बाकी थी , लेकिन लोखड़ौन और महामारी की वजह से बाकी का हिस्सा लम्बे समय तक फिल्माया नहीं जा सका । फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, अरुणव सेनगुप्ता और आकाश चावला ने किया है
Mirzapur 3 Release Date : गुड्डू भैया – कालीन भैया आ रहे हे, ‘ मिर्जापुर 3 ‘ की रिलीज़ को लेकर बड़ी अपडेट
बड़े मियां छोटे मियां से होगी टक्कर
सैयद अब्दुल रहीम को भारत का सबसे क्रांतिकारी फुटबॉल कोच माना जाता था । इस फिल्म की कहानी खेल प्रेमियों के दिलो को छू रही है । ईद के खास मौके पर, 10 अप्रैल 2024 को ” मैदान ” सिनेमाघरों में गोल दागने आ रही है । इस मूवी को IMAX स्क्रीन पर देखने का एक शानदार मौका दर्शको को मिलेगा । मैदान फिल्म के डायलॉग रितेश शाह ने लिखे है संगीत एआर रहमान का और गीता मनोज मुन्तशिर शुक्ला है । बॉक्स ऑफिस पर ” मैदान ” का मुक़ाबला खिलाड़ियों का खिलाडी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ” बड़े मियां छोटे मियां ” से होगा ।
Top South Indian Movies With Twisted Climax: दिमाग हिला देगा इन सस्पेंस – थ्रिलर फिल्म का क्लाइमैक्स
अजय देवगन का वर्क फ्रंट
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘ शैतान ‘ रिलीज हुई है , जिसने 8 मार्च को सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया । इसके अलावा, अजय फिर से रोहित शेट्टी की ‘ सिंघम अगेन ‘ में दमदार पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे ।
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके ।
और पढ़े :