My11Circle App Download: IPl 2024 का आगाज 22 मार्च 2024 को हो गया है, इस समय इंटरनेट पर आपको कई सारे फैंटसी एप्प्स दिख जाएँगी जहा कुछ पैसे में टीम बनाकर हजारो लाखो जितने का मौका दिया जा रहा है, My11Circle भी एक फैंटसी एप है, यह एप इस समय काफी पॉपुलर भी है क्युकी इस एप को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (दादा), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बड़े क्रिकेटर इसके ब्रांड एम्बेसेटर है ।
My11Circle App पर आप आपने क्रिकेट के नॉलेज का इस्तेमाल करके घर बैठे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, यहाँ तक की इस समय तो कई लोग फैंटसी एप्स को अपना करियर बना के चल रहे है , जिसमे से एक नाम है Anurag Dwivedi My11Circle में आपको दोनों टीम से मिलाकर 11 बेस्ट खिलाडी चुनने होंगे फिर आपको फिर आप उन 11 खिलाड़ियों के टीम में से अपने नॉलेज के अनुसार बेस्ट परफॉर्मर को कप्तान और उपकप्तान बनाना होगा। आज हम इस लेख में My11Circle App Download कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाए इससे सम्बंधित सारी जानकारी साझा करेंगे ।
Top South Indian Movies With Twisted Climax
My11Circle App क्या है?
My11Circle पर आपको किसी क्रिकेट मैच के दोनों टीमों को मिलाकर 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी। उसके बाद आप इस एप में कई सरे कांटेस्ट देखने को मिलेगी, जिनकी एंट्री फीस भिन्न होगी, और इनाम भी एंट्री फीस के हिसाब से होता है, इस एप से सम्बंधित सारी जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है ।
#1. सबसे पहले आपको Google Play Store यह App Store से My11Circle App को करना होगा ।
#2. एप को इंस्टॉल करके परमिशन की अनुमति देनी होगी ।
#3. उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से log-in करके किसी अपकमिंग मैच में जाकर दोनों टीमों को मिलाकर 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी।
#4. फिर उस टीम में से कप्तान और उपकप्तान का चयन करना होगा, आपको 1st रैंक पे लाने के लिए इनकी अहम भूमिका रहती है ।
#5. उसके बाद आपको बजट के हिसाब एक कांटेस्ट का चयन करके अपनी टीम को सबमिट कर दे ।
#6. मैच चालू होने बाद आप पर बोल के हिसाब से अपनी टीम की पॉइंट और रैंक पर नजर रख सकते है ।
#7. अगर आप विजेता बनते है तो बस इस एप में आपको अपने बैंक और पैन कार्ड का डिटेल भरना होगा, फिर आप आसानी से अपने पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सपर कर सकते है ।
My11Circle App Download
My11Circle App Download की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की यह एप Google Play Store से 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है, यह एप केवल 28MB का है, और इसे यूज़र्स द्वारा 4.3 स्टार रेटिंग्स दी गयी है, इसे आप Android और IOS दोनों प्रकार के डिवाइस में चला सकते है । My11Circle App का निर्माण करने वाली कंपनी का नाम Play Games24*7 Pvt.Ltd है, यह कंपनी ऐसे ही कई और एप्स भी बना चुकी है ।
Step 1. My11Cyrcle App download करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जय
Step 2. अब यहाँ से ऐप का लिंक मिल जायेगा जिसपर क्लिक करके एंड्राइड और iOS का लिंक मिल जाता है ।
हमने इस आर्टिकल में My11Circle App download और उससे सम्बंधित सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताये
और पढ़े: