Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG: क्या एक बार फिर विलेन बनेगे इमरान हाशमी?

newsfactroy.com
5 Min Read
Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG
Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG

 

Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय, इमरान हाशमी आज 45 साल के हो गए । एक वक़्त था जब उन्हें ‘ सीरियल किसर ‘ के टैग से जाना जाता था, पर इमरान ने ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ किसिंग हीरो नहीं है । भले ही कभी एक्टर बनना सपने में न रहा हो, मगर आज वो न सिर्फ बॉलीवुड में छाए है बल्कि अब साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने वाले है

read more : Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024

They Call Him OG नाम से उनकी एक तेलगु फिल्म आने वाली है, जो हिंदी में भी रीलीज़ होगी । इस फिल्म में इमरान विलेन का दमदार किरदार निभाते नजर आ सकते है । फिल्म का उनका पहला लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसमे उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है ।

read more : Kriti Sanon Upcoming Movies

read more : Tech Burner Net Worth

Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG 

Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG
Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG

 

इमरान हाशमी ने अपनी साउथ डेब्यू फिल्म ”They Call Him OG” से धमाकेदार एंट्री मारी है । फिल्म में अपने लुक को शेयर करते हुए इमरान ने लिखा है, गंभीर, सुना है तू बम्बई आ रहा है । वादा करता हु, हम दोनों में से किसी एक का सिर जरूर कटेगा । साथ ही उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर पवन कल्याण को भी टैग किया है तो लगता है इस फिल्म में एक धांसू गैंगवार देखने को मिलेगी । 

read more : Dabangg 4 Release Date

पवन कल्याण की फिल्म से इमरान हाशमी का धांसू लुक 

 

लंबी दाढ़ी, घने बाल और गुस्से की निशानी जैसा लगने वाला ये खौफनाक चोट उनके लुक को और खतरनाक बनाती है । फिल्म के पोस्टर में इमरान सिगरेट पीसे धुँआ उड़ाते हुए नजर आ रहे है, पोस्टर पर लिखा है ” जन्मदिन मुबारक ओमी भाऊ ” . फिल्म के निर्माता DVV दनय्या ने इसे  शेयर करते हुए लिखा, ” जन्मदिन मुबारक सबसे खतरनाक ओमी भाऊ को @emraanhashmi. इससे ज्यादा धमाकेदार टक्कर की कल्पना नहीं कर सकता ।

read more : Amazon Prime Upcoming Web Series 2024

 

इमरान हाशमी के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा 

इमरान के लुक की दमदार दहशत ने फैंस को दीवाना बना दिया है । फैंस को पर्दे पर पवन कल्याण के साथ उनके टकराव का बेशब्री से इंतजार है । एक फैन ने लिखा, इन दोनों का आमना – सामना तहलका मचा देगा। वही, दूसरे फैन ने लिखा, ” इन भिड़ंत को देखने का बेसब्री से इंतजार है । ऐसा लगता है कि सुजीत अन्ना कुछ बड़ा और रोमांचक प्लान कर रहे है । इमरान का लुक तो धुआंधार है, हीरो और विलेन दोनों के लुक्स लाजवाब है ।

read more : Vedaa Teaser Out

read more :

”They Call Him OG” उनकी तेलुगु डेब्यूट फिल्म है, जिसकी शूटिंग चल रही है। इस गैंगस्टर ड्रामा में उनके साथ नजर आएँगी प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, सुभलेखा सुधाकर, श्रिया रेड्डी, हरीश उथमन, तेज सप्रू, अभिमन्यु सिंह और अजय घोष। सितम्बर में Thaman S के म्यूजिक के साथ ये फिल्म सिनेमाघरो में रीलीज़ होगी ।

read more : Free OTT Apps

हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इस अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके ।

और पढ़े:

TVS Apache RTR 310

Divis Lab Success StoryTop 5 Best Web Series Of Ali Fazal

Farrey OTT Release Date

Best Mileage Bikes in India, Price Features and Specifications
TVS Raider Price in India, Features and Specifications

thank you

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *