सिंगर्स का गाना गाने का अपना अंदाज होता है । लेकिन मीका सिंह की आवाज हमेशा लोगो को झूमने और नाचने पर मजबूर कर देती है मीका सिंह गायगी से ही आज आमिर सिंगर्स में से एक है ।
‘ तारक मेहता ‘ में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है जाने पूरी जानकारी
Mika Singh Birthday
मीका सिंह एक जाने माने सिंगर है । उन्होंने पंजाबी से लेकर कई बॉलीवुड के गानो में भी अपनी आवाज दी है । फैंस को उनकी सिंगिंग काफी पसंद आती है । आज 10 जून को मीका अपना 47वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है । ऐसे में उनके फैंस से लेकर उनके दोस्त और परिवार के लोग उन्हें बर्थडे विश कर रहे है ।
मिलिए ‘ पंचायत 3 ‘ की खुशबू भाभी से जिसने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी
मीका सिंह ने कई गाने गए
‘ पार्टी तो बनती है ‘ , ‘ चिंता ता ता चिता चिता ‘ जैसे कई शानदार गानो को अपनी आवाज दे चुके मीका सिंह आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है । उन्होंने अपनी सिंगिंग से लाखो लोगो को अपना दीवाना बनाया है और यही वजह है कि आज उनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है
अमूल ने अपने दूध में क्यों की बढ़ोतरी , अब क्या रेट में आएगा अमूल का दूध जाने पूरी जानकारी
कीर्तन से की गाने की शुरुआत
बता दे कि अमरीक सिंह उर्फ़ मीका सिंह ने महज 8 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था । जब वह 12 साल के हुए तो उन्होंने गाने के साथ – साथ तबला और हरमोनियम बजाना भी सिख लिया था । मीका ने अपने गाने की शुरुआत कीर्तन गाने से की थी । लेकिन क्या आपको पता है कि मीका सिंह एक रेपर होने के साथ – साथ कॉन्ट्रोवर्सी किंग भी है ।
रवीना टंडन पर मारपीट का आरोप , क्या नशे में थी रवीना जाने पूरी जानकारी
करोडो की संपत्ति के मालिक है मीका सिंह
मीका सिंह ने अब तक कई सुपरहिट गाने गाए है , एक समय में कीर्तन में चंद पैसे कमाने से लेकर आज अपने 1 गाने का 15 लाख चार्ज करने तक , सिंगर ने बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है बात अगर उनके नेट वर्थ की करे तो वह 13 मिलियन डॉलर यानी 96 करोड़ के मालिक है । साथ ही मीका सिंह अपना प्राइवेट आइलैंड खरीदने वाले पहले सिंगर है ।
मोटोरोला के नये मॉडल ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने पूरी जानकारी
राखी सावंत को सरेआम किया किस
मीका सिंह और विवाद को एक सिक्के के दो पहलू कहा जाए, तो गलत नहीं होगा । उनसे जुड़े कई विवाद अभी तक सामने आ चुके है । फिर चाहे राखी सावंत को किस करना हो इवेंट में डॉक्टर को थप्पड़ मरना । साल 2006 में मीका ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी , जहा उन्होंने रखी को किस कर दिया था । इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था , हालांकि बाद में चीजे सुलझ गई ।
टाटा की नई मॉडल कर ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने कब से चालू है बुकिंग
सुबह के 4 बजे पंहुचा सनी लियोनी के घर
दरअसल इस किस्से का खुलासा खुद मीका सिंह ने कपिल शर्मा के शो में किया था । एक बार कपिल के शो में मीका सनी लियोनी के साथ पहुंचे थे । तभी दोनों ने जमकर मस्ती की थी । इसी दौरान मीका ने बताया था कि वह एक बार सनी के घर सुबह 4 बजे पहुंच गए थे । एक्ट्रेस उन्हें देखकर काफी हैरान हो गई थी ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
शुभमन गिल रिद्धिमा पंडित से जल्द ही शादी करने वाले है जाने पूरी जानकारी