दिव्या खोसला कुमार बेहद हसीन और कमसिन है । इनका सौन्दर्य लोगो को पलट – पलटकर देखने को मजबूर कर देता है । ऐसा ही हसीन हादसा टी – सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के साथ भी हुआ था , जब उन्होंने दिव्या को पहली बार देखा था ।
संतोष सिवन कांन्स सिनेमेटोग्राफी अवार्ड पाने वाले पहले एशिआई बन गए है जाने पूरी जानकारी
Divya Khosla Kumar
दिव्या की सुंदरता, मासूमियत और इनका सौम्य वयवहार देखकर भूषण कुमार क्लीन बोल्ड हो गए और दिल हार बैठे । खैर , आज दिव्या खोसला भूषण कुमार की पत्नी है और उनके बच्चे की माँ भी । लेकिन एक चीज जो दिव्या में आज भी पहले जैसी ही है, वह है इनकी ब्यूटी । यानी ऐसा सौन्दर्य जिसमे कोई सिलावट ना हो , जो एकदम नेचुरल और अनछुआ हो ।
प्रति जिंटा ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका, फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी
दिव्या के सौन्दर्य ने सबको बनाया दीवाना
दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गई । लेकिन इन्हे सबसे अधिक पहचान मिली फाल्गुनी पाठक के वीडियो सॉन्ग ‘ अय्यो रामा हाथ से ये दिल खो गया ‘ से । दिव्या की एक्टिंग और इनके सौन्दर्य ने सबको अपना दीवाना बना लिया ।
अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी
जींस – शर्ट में इतना सुंदर दिखना गुनाह है
जींस और शर्ट, यानी ऐसा कॉम्बिनेशन जिसे सेमी फॉर्मल की कैटिगरी में डाला जाता है । लेकिन दिव्या का इन्ही कपड़ो में जो लुक सामने आया और उसमे उनकी जो खूबसूरती दिखी , उसे देख लगा कि भला जींस और शर्ट में कोई इतना हसीन कैसे लग सकता है ?
ये फैशनेबल अपीयरेंस तो ऐसी है जो 20-25 साल की फैजनिस्टाज को भी काम्प्लेक्स दे डाले । तभी तो लोग दिव्या की पिक्स को बार – बार देखने और तारीफ़ करने को मजबूर हो गए ।
इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, गर्मी से बचने के लिया क्या करे जाने पूरी जानकारी
दिव्या है करोडो की मालकिन
करोड़पति खानदान की बहु और खुद भी करोडो रुपयों का बैंक बैलेंस रखने वाली ये बाला और कोई नहीं बल्कि दिव्या खोसला कुमार है । टी – सीरीज के ओनर की ये पत्नी न सिर्फ एक्टिंग फील्ड में एक्टिव है, बल्कि फिल्ममेकर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जैसे रोल्स में भी कमाल दिखा चुकी है ।
बिग बॉस का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है जाने कौन – कौन आ रहा है इस बार बिग बॉस में धमाल मचाने
मॉडर्न नहीं , ट्रडिशनल जूलरी से जोड़ा ब्लिंग
दिव्या खोसला ने अपने इसे मॉर्डन लुक में इंडिया टच को और बढ़ाने के लिए जूलरी भी ऐसी चुनी थी , जो ट्रडिशनल लुक लिए हुई थी । अदाकारा ने अपने हाथ में मल्टीपल स्टोन स्टडिड ब्रेटलेड्स और कंगन पहने थे । उन्होंने गले में इसी से मैच करता चोकर भी डाला था , जो उनकी पतली गर्दन पर काफी जच रहा था । इसके साथ ही मैचिंग के इयररिंग्स भी थे , जो लुक को परफेक्ट ब्लिंग टच दे गए ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म भैया जी का किया प्रमोशन, जाने फिल्म में क्या है ख़ास