Aditi Rao Hydari Cannes 2024 : अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी

newsfactroy.com
5 Min Read
Aditi Rao Hydari Cannes 2024
______Aditi Rao Hydari Cannes 2024

कांन्स 2024 के रेड कार्पेट से अदिति राव हैदरी की तस्वीरें आई है , जो इंटरनेट पर छाई हुई है । अदिति राव हैदरी को देख फैंस उनकी तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से करने लगे और तारीफ़ की । अदिति राव हैदरी कान फिल्म फैस्टिवल के रेड कार्पेट पर हॉलीवुड हसीनाओ पर भारी पड़ गई ।

इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, गर्मी से बचने के लिए क्या करे जाने पूरी जानकारी 

Aditi Rao Hydari Cannes 2024

Aditi Rao Hydari Cannes 2024
______Aditi Rao Hydari Cannes 2024

अदिति राव हैदरी हीरामंडी के बाद से चर्चा में है । संजय लीला भंसाली की सीरीज में उन्होंने बिब्बोजान का किरदार निभाया । उन्होंने अपनी अदाकारी और अदाओ से करोडो लोगो का दिल जीता । वह हीरामंडी की सक्सेस को एन्जॉय कर रही है इस बीच 77वे कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही है । इसकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है ।

स्नजय दत्त ने क्यों छोड़ी ‘ वेलकम 3 ‘ जाने पूरी जानकारी 

अदिति किसी अप्सरा से कम नहीं

Aditi Rao Hydari Cannes 2024
______Aditi Rao Hydari Cannes 2024

आदित्य राव हैदरी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है । उन्हें देख फैन्स भी अपना दिल हार बैठे और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तुलना करने लगे । दरअसल ऐश्वर्या ने भी कान में पहले दिन रेट कार्पेट पर ब्लैक और वाइट कलर का ऑउटफिट पहना था और बेहद खूबसूरत लगी । अदिति ने भी उन्ही के नक्शेकदम पर चलते हुए कुछ उसी तरह के कपड़ो में फैन्स का दिल लूट लिया ।

चोरी छिपी किसी को कमरे में ले गई थी जाह्नवी कपूर, तो डैड ने सब दिख लिया सीसीटीव में चोरी 

रिक रॉय ने डिजाइन किया अदिति का ऑउटफिट

Aditi Rao Hydari Cannes 2024
______Aditi Rao Hydari Cannes 2024

अदिति राव हैदरी ने मोनोक्रोम ऑउटफिट में अपना एलिगेंट लुक दुनिया को दिखाया, जो पुराने हॉलीवुड ग्लैमर की याद दिलाता है वह काले और सफ़ेद गाउन में कांन्स के खास इवेंट में शामिल हुई । अदिति के इस ऑउटफिट को डिजाइन रिक रॉय ने डिजाइन किया है रिक बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर है ।

मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म भैया जी का किया प्रमोशन, जाने फिल्म में क्या है 

अदिति राव हैदरी कांन्स लुक 

Aditi Rao Hydari Cannes 2024
________Aditi Rao Hydari Cannes 2024

रिक रॉय ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक अदिति राव हैदरी के कांन्स लुक वाली रील शेयर की है । इसमें अदिति को कॉन्फिडेंस और लुक दोनों दमदार लग रहा है अदिति ने अपने लुक सुन्दर मोती की एअररिंग्स और उंगलियो में रिंग्स पहनकर कम्पलीट किया । टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक , अदिति ने इंटरनेशनल सेलेब्स कैथरीन लेंगफोर्ड और अजा नाओमी किंग के साथ ही एक पोज़ दिया ।

ये हीरोइने भी रह गई पीछे 

Aditi Rao Hydari Cannes 2024
______Aditi Rao Hydari Cannes 2024

अदिति राव कुछ दिन से फैन्स को कान की सड़को से अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर कर रही थी , जिससे फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ गई । वो बेशब्री से एक्ट्रेस से कान के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने का इंतजार कर रहे थे । अदिति राव और ऐश्वर्या राव के अलावा इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में कियारा आडवाणी , उर्वशी रौतेला, सुनीता रजवार और जैकलीन फर्नाडिस भी नजर आई ।

फैंस को याद आई ऐश्वर्या राव, किसी ने बताया ‘नार्निया की कवीन’

अदिति को देख फैन्स बोले कि उन्होंने ऐश्वर्या राव की याद दिला दी । ये फैन ने तो अदिति को फिल्म ‘ क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया ‘ की रानी बता दिया । वही किसी ने कहा कि अदिति एकदम रॉयल फील दे रही है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

धनश्री ने अपने डांस से मचाया तहलका फैंस हुए दीवाने 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *