Crew OTT Release Date : नेटफ्लिक्स ओटीटी पर ‘ क्रू ‘ हुई रिलीज, फैन्स घर बैठे देख सकते है फिल्म

newsfactroy.com
5 Min Read
Crew OTT Release Date
_______Crew OTT Release Date

तब्बू , करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म क्रू अगर आप किसी वजह से सिनेमाघरों में देखने से चूक गए है तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते है ।

धनश्री ने अपने डांस से मचाया तहलका फैन्स हुए दीवाने 

Crew OTT Release Date

Crew OTT Release Date
_______Crew OTT Release Date

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘ क्रू ‘ इस साल की कामयाब फिल्मो में से एक है । राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे । अब रिलीज के दो महीने बाद यह फिल्म लोगो को मनोरंजन करने के लिए ओटीटी पर उपलब्ध हो चुकी है । 24 मई यानी आज से फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा ।

कार्तिक आर्यन की धमाकेदार फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज 

कब देख सकते है ये फिल्म? 

Crew OTT Release Date
______Crew OTT Release Date

सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘ क्रू ‘ आज 24 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है । नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है । उसमे लिखा है – ‘ क्रू नेटफ्लिक्स पर लैंड हो रही है ‘ , इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है – ‘ नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज होगी । ‘

जाने कहां होगी स्ट्रीम 

Crew OTT Release Date
_____Crew OTT Release Date

करीना, तब्बू और कृति सेनन की ये फिल्म 29 मार्च को थियेटर में रिलीज हुई थी । तीन एक्ट्रेस की केमेस्ट्री वाली इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था । फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया था लोगो ने इनके डायरेक्शन की कला को भी खूब प्यार दिया था । लेकिन जिन लोगो ने ये फिल्म नहीं देखी है, वो अब इस फिल्म को घर बैठे देखकर मजा ले सकते है ।

कब रिलीज होइ हुई थी क्रू 

Crew OTT Release Date
_______Crew OTT Release Date

बता दे कि को 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज किया गया था । करीना, तब्बू और कृति के अलावा इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी अहम् भूमिका में है । फिल्म के निर्देशन राजेश कृष्णन है क्रू को बालाजी मोशन पिक्चर्स , अनिल कपूर फिल्म्स और कम्युनिकेशन नेटवर्क के बैनर तले बनाया गया है । क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया था ।

कैसी है क्रू की कहानी 

क्रू में कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू अहम् भूमिका में है , तीनो एक एयरलाइन कंपनी में काम करती है, जो कि दिवालिया होने की कगार पर है । उस कंपनी की इस कदर हालत ख़राब है की कर्मचारियों को सैलरी के लाले हो गए है । ऐसे में इन तीनो के पास एक सुनहरा मौका आता है

Crew OTT Release Date
_______Crew OTT Release Date

जिससे कि उनकी जिंदगी बदल सकती है, लेकिन इसके चक्कर में तीनो बुरी तरह फंस जाती है । फिल्म में तीनो की कहानी जबरदस्त है, जिसे देखने के बाद हंसी आना तय है ।

ओटीटी पर कब आ रही क्रू 

Crew OTT Release Date
_______Crew OTT Release Date

क्रू की ओटीटी रिलीज का फैंस को लम्बे समय से इंतजार था और अब आख़िरकार वह मौका आ गया है जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रू 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है बता दे कि क्रू फुल ऑन एंटर टेनिंग फिल्म है , जिसका मजा आप इस वीकेंड ओटीटी पर उठा सकते है । इस खबर के सामने आने के बाद तब्बू, करीना और कृति के फैंस के काफी खुश है

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

खतरों के खिलाडी में होने वाला है इस बार कुछ धमाकेदार 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *