Bhaiya Ji : मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म भैया जी का किया प्रमोशन, जाने फिल्म में क्या है ख़ास

newsfactroy.com
5 Min Read
Bhaiya Ji
_______Bhaiya Ji

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेतावो में शुमार मनोज वाजपेयी अपनी नई फिल्म ‘ भैया जी ‘ के साथ फ़िल्मी पड़े पर शतक लगाने जा रहे है । इस दौरान मनोज ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ भैया जी ‘ के साथ अपने फ़िल्मी सफर पर खुलकर की बात ।

धनश्री ने अपने डांस से मचाया तहलका फैन्स हुए दीवाने 

Bhaiya Ji

Bhaiya Ji
______Bhaiya Ji

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर मनोज वाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भैया जी के प्रमोशन में लगे हुए है ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है । इस समय दिल्ली और मुंबई को लेकर बहस चल रही है । मनोज बाजपेयी ने दोनों ही शहरो में अपनी जिंदगी के यादगार पल बिताये है

नोज बाजपेयी के एक्शन और डायलॉग के दीवाने के लोग

Bhaiya Ji
________Bhaiya Ji

 

मनोज बाजपेयी की एक्शन फिल्मो की बात करे और सबसे पहले ‘ गैंग्स ऑफ वासेपुर ‘ का जिक्र न हो तो बात बनेगी नहीं । मनोज बाजपेयी के फैंस आज भी ‘ सरदार खान ‘ के दीवाने है । उनके बोले गए डायलॉग और एक्शन सब कुछ आज भी उनके चाहने वालो को याद है । इस फिल्म ने मनोज बाजपेयी को एक अलग पहचान दिलाई थी ।

मनोज बाजपेयी फिल्म के प्रमोशन में जुटे 

Bhaiya Ji
_______Bhaiya Ji

फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए है । वह उज्जैन महाकाल दर्शन करने गए और इंदौर में मीडिया के सवालो के जवाब भी दिए । मंगलवार 21 मई को अपनी आगामी फिल्म ‘ भैया जी ‘ के प्रमोशन दौरान उन्होंने प्रेस से राजनीती में आने से लेकर इंडस्ट्री के बारे में बात की और दिलचस्प रिएक्शन भी दिया ।

मनोज को राजनीती समाज नहीं आती है 

मनोज बाजपेयी ने राजनीती में आने के सवाल पर कहा कि ‘ इसकी दुनिया मुझे समझ में नहीं आती , इसलिए इसमें नहीं जाऊंगा । ‘ वही, 100 फिल्मे पूरी होने के सवाल पर मनोज वाजपेयी ने कहा, ‘ बॉलीवुड दूसरे इंडस्ट्री के मुकाबले बहुत छोटी और कठिन इंडस्ट्री है ।

Bhaiya Ji
_______Bhaiya Ji

जब आप गांव में होते है तो वहां की पंचायत बहुत कठिन होती है । लोग कहते है की लोकसभा का चुनाव सबसे कठिन होता है, में कहता हू पंचायत में सरपंच का चुनाव सबसे कठिन होता है । ‘

काम ना करने पर बेचैन हो जाते है मनोज बाजपेयी 

Bhaiya Ji
_________Bhaiya Ji

उन्होंने कहा, ‘ मैने अपनी पूरी जर्नी में बहुत उतार – चढ़ाव देखे । जिसमे चढ़ाव कम उतार ही अधिक वक्त चलता रहा । मेरा प्रेम जो मेरी बोली और काम को लेकर रहा वही मेरे अथाह काम आया । में अगर दो महीने काम नहीं करता तो बेचैन हो जाता हूँ । पैसा गाड़ी मुझे अभी भी आकर्षित नहीं करते । मेरे लिए हमेशा अभिनय में बड़ा और नया काम करना ही मेरी उपलब्धि है । ‘ 

मनोज को देशी सुपरस्टार की तरह पेश कर रहे है

Bhaiya Ji
_______Bhaiya Ji

मनोज ने फिल्म को दर्शको के बीच पहुंचाने के लिए खूब मेहनत की है । यह उनका होम प्रोडक्शन भी है । पत्नी शबाना रजा के साथ मिलकर मनोज ने इसका निर्माण भी किया है । अपूर्व सिंह काकी निर्देशक है, जो मनोज के साथ एक ही बंदा काफी है अब उन्हें देशी सुपरस्टार की तरह पेश कर रहे है

हॉलीवुड फिल्म फ्यूरिओसा से टक्कर

भैया जी को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर देने फ्यूरिओसा आ रहा है । मजे की बात यह है कि हॉलीवुड की फ्यूरिओसा – अ मेड मैक्स सागा भी भैया जी की तरह ही रिवेंज ड्रामा है , जिसमे खूब एक्शन देखने को मिलेगा । यह मेड मैक्स फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म है, जिसमे पिछली कहानी दिखाई जाएगी, क्योकि यह 2015 में आई मेड मैक्स फ्यूरि रोड का प्रीक्वल है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

संजय दत्त ने क्यों छोड़ी ‘ वेलकम 3 ‘ जाने पूरी जानकारी 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *