दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सहयोगी वैभव कुमार को आज शनिवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया है । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया की कुमार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दोपहर के आसपास मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार कर लिया है ।
नेन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में मचाया तहलका
Swati Maliwal Case
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास मे मारपीट का मामला सामने आने के बाद हो रही राजनीति ने राष्ट्रीय राजधानी की गर्मी और ज्यादा बढ़ा दी है । इस मामले मे नए – नए अपडेट सामने आ रहे है, जिससे वैभव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है
बॉयफ्रेंड के संग मनाई छुट्टिया श्रद्धा कपूर
विभव के पिता जी ने क्या कहा
विभव के पिता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बीजेपी केवल यही चाहती थी कि विभव केजरीवाल को छोड़ दे । उन्होंने कहा कि विवाद के मद्देनजर उन्होंने अपने बेटे से बात की और पता चला की जब स्वाति मालीवाल के साथ घटना हुई तो विभव नाश्ता कर रहे थे ।
” आप विभव के स्वभाव के बारे मे किसी से भी पूछ सकते है और वह कभी भी हिंसक नहीं था ।
लेखा और इमरान ने बॉलीवूड पर मचाया तहलका
केजरीवाल ने कहा ‘ जेल का खेल ‘
कुमार की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी आम आदमी पार्टी के साथ ‘ जेल का खेल ‘ खेल रहे है ।
उन्होंने कहा, ” मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूँ – आप यह ‘ जेल का खेल ‘ खेल रहे है । कल मै अपने सभी शीर्ष नेताओ, विधायकों और सांसदों के साथ दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय आ रहा हूँ । आप जिसे भी जेल मै डालना चाहते है उसे डाल सकते है
राजनीती मै आया तूफान
इस घटना से राजनितिक तूफान खड़ा हो गया है । भाजपा ने श्री केजरीवाल की चुप्पी के लिए कड़ी आलोचना की है, इसके प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां तक कि हमले के दौरान उनकी स्पष्ट निष्क्रियता के कारण श्री केजरीवाल को ” मुख्य अपराधी ” करार दिया है ।
एफआईआर मे स्वाति ने क्या कहा
” मे बिल्कुल सदमे मे थी और बार – बार मदद के लिए चिल्ला रही थी । खुद को बचाने के लिए, मैंने उसे अपने पैरो से दूर धकेल दिया । उस समय, वह मुझ पर झपटा, बेरहमी से खींचा और जानबूझकर मेरी शर्ट ऊपर खींची ” , ” वैभव कुमार नहीं माने और अपने पैरो से मेरी छाती , पेट और श्रोणि क्षेत्र पर लात मारकर मुझ पर हमला किया । ”
जमानत हुई खारीच
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले मे गिरफ्तार विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट मे अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दी । विभव कुमार की जमानत अर्जी अर्थहीन हो गई है । बहस पूरी होने के बाद लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि विभव कुमार को शाम 4.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । इससे पहले आदेश सुरक्षित रखा गया ।
स्वाति मालीवाल के नए वीडियो मे क्या दिखा ?
शनिवार को सीएम स्वाति मालीवाल से सम्बंधित नए वीडियो मे देखा जा सकता है कि जैसे ही स्वाति मालीवाल सीएम हाउस से बाहर सड़क पर पहुँचती है, महिला सुरक्षाकर्मी से अपना हाथ झटकती है इस दौरान वहा दो पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे है और स्वाति सीएम आवास की तरफ इशारा करते हुए उनसे कुछ कहती है हलाकि ‘ न्यूज़ फैक्ट्री ‘ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :