Lekha Imran Khan : लेखा वाशिंगटन और इमरान खान ने बॉलीवुड पर मचाया तहलका शेयर की रोमांटिक फोटोज़

newsfactroy.com
4 Min Read
Lekha Imran Khan
_________Lekha Imran Khan

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वांशिंगटन के साथ अपने रिश्तो को लेकर सुर्खियों में बने हुए है दोनों आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी में भी साथ नजर आए थे , इसके अलावा दोनों कई इवेंट्स या कही न कही स्पॉट होते रहे है ।

 

लेखा इमरान रोमांटिक फोटोज 

Lekha Imran Khan

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ अपने रिश्तो को लेकर सुर्खियों में बने हुए है । दोनों आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी में भी साथ नजर आए थे । इसके अलावा दोनों कई इवेंट या कही न कही स्पॉट होते रहे है । इसी बीच लेखा ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर इमरान के साथ पहली बार एक रोमांटिक फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है ।

 

कौन है लेखा वाशिंगटन ?

Lekha Imran Khan
__________Lekha Imran Khan

लेखा पेशे से अभिनेत्री है । वह एक मॉडल और प्रोडक्ट डिजाइनर भी है । उन्होंने 1999 में आई तमिल फिल्म ‘ कधलार धिनम ‘ के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था । हालांकि, वह फिल्म के बस एक गाने में नजर आई थी । लेखा ने फिल्म ‘ युवा ‘ के जरिए बॉलीवूड में कदम रखा था ।

 

गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुए इमरान खान 

Lekha Imran Khan
________Lekha Imran Khan

इमरान खान ने जाने तू या जाने ना फिल्म से अपना डेब्यू किया था लेकिन उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जो उनके मामा आमिर खान का इंडस्ट्री में है । इमरान अब जल्द ही फिल्मो में दूसरी पारी खेलने जा रहे है । इस बीच ही इमरान खान अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है । हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है ।

 

लेखा वाशिंगटन

Lekha Imran Khan
_______Lekha Imran Khan

 

लेखा वाशिंगटन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इमरान खान संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है और इसे आधिकारिक तौर पर घोषित भी कर दिया है कि दोनों एक – दूसरे को डेट कर रहे है । ये पहली बार है जब लेखा ने इमरान के साथ एक तस्वीर साझा की हो ।

 

सालो बाद  पर्दे पर लौटेंगे इमरान

बीते दिनों एंटरटेनमेंट पोर्टल पीपिंगमून ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इमरान खान फिल्म ‘ हैप्पी पटेल ‘ से 9 साल के बाद वापसी करने जा रहे है । उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग गोवा में होगी । खास बात ये है कि उनकी आगामी फिल्म की कमान एक्टर और कॉमेडियन वीर दास संभाल रहे है ।

 

अपने रिश्ते को छिपाना चाहते थे इमरान

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हाल ही में अपने एंटरव्यू के दौरान इमरान ने बताया था कि उन्होंने लेखा को डेट करना कैसे शुरू किया । साथ ही उन्होंने ये भी माना था कि उन्होंने अपने रिश्तो को छिपाने की बहुत कोशिश की , लेकिन ऐसा हो नहीं सका ।

उन्होंने कहा , मैंने तलाक लेने और अपनी शादी को खत्म करने के मुश्किल समय के चलते इस रिश्ते को छिपाए रखने की और इस हिस्से को बचाने की कोशिश की है, जो हमेशा कुछ ऐसा होता है जिससे हर कोई प्रभावित होता है । ये एक बकवास विषय है , जो फिर बहुत सारी अटकलों को जन्म देता है ।

 

इस पोस्ट को भी पढ़े :

ईशा और मैन्युअल एक – दूसरे को लगभग पांच वर्षो से डेट कर रहे है । 

SOURCES: insta
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *